गुरु के द्वार शिष्यों का उमड़ा सैलाब, गुरु की पूजा अर्चना कर लिया आशीर्वाद

इस ख़बर को शेयर करें

सुग्रीव यादव स्लीमनाबाद : गुरु पूजन का पर्व गुरु पूर्णिमा स्लीमनाबाद तहसील मैं गुरुवार को आस्था और उल्लास के साथ मनाई गईं!शिष्यगण श्रद्धा से शीश झुकाने के लिए रिमझिम बारिश के बीच गुरु के द्वार पर पहुँचकर गुरु की पूजा अर्चना कर आशीर्वाद लिया।

कृष्ण कृपा धाम संत निकुंज आश्रम मैं हुआ आयोजन

समीपस्थ ग्राम भेड़ा स्थित कृष्ण कृपा धाम संत निकुंज आश्रम भेडा मैं गुरु पूर्णिमा के अवसर संत ब्रह्मानंद दास जी के दर्शनार्थ व गुरु की चरण वंदना कर आशीर्वाद प्राप्त करने दिनभर शिष्यों की कतार लगी रही है।साथ ही भजन संकीर्तन भी चला और प्रसाद वितरण किया गया।प्रभु कृपा सदन धाम मैं दूरदराज से शिष्य सपरिवार भी गुरु वंदना के लिए पहुँचे।
इस दौरान विधायक प्रणय पांडेय,थाना प्रभारी अखिलेश दाहिया,रवि दुबे,लक्ष्मण मिश्रा, मंटू अग्रहरी, रोहित अग्रहरी,मनोज मिश्रा सहित बड़ी संख्या मैं जनप्रतिनिधियों ने भी पहुँचकर संत ब्रह्मा नंद दास जी महाराज व श्याम जी महाराज से आशीर्वाद प्राप्त किया।

विधायक प्रणय पांडेय पहुंचें गुरु जनों के द्वार

बहोरीबंद विधानसभा के विधायक प्रणय पांडेय ने गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर गुरु जनों के द्वार पहुंचकर गुरु चरणों मे मत्था टेका व आशीर्वाद लिया!विधायक प्रणय पांडेय सबसे पहले लोढ़ा पहाड़ सिद्धन धाम पहुँच कर श्री श्री 1008 श्री बाल संत जू महाराज जी के चरणों को प्रणाम कर आशीर्वाद प्राप्त किया।उसके बाद भटिया धाम इंटमा बरगी में पहुँचकर परम पूज्य श्री श्री 1008 श्री बनवारी दास महाराज जी का आशीर्वाद प्राप्त किया।इसके बाद कृष्ण कृपा धाम संत निकुंज स्लीमनाबाद भेड़ा में परम पूज्य गुरुदेव संत श्री श्याम जी महाराज एवं पूज्य गुरुदेव संत ब्रम्हानंद दास ओर श्री हनुमत कुटी आश्रम देवरी में गुरुदेव सुरेंद्र दास महाराज का आशीर्वाद प्राप्त किया।

 

 


इस ख़बर को शेयर करें