एसडीएम कार्यालय भ्रष्टाचार्य का अड्डा,शहर व्रत एसडीएम कार्यालय बिना लेनदेन के काम नहीं,वर्षों से जमे ऑपरेटर एवं प्रभारी का राशन कार्ड बीपीएल का बड़ा खेल?

इस ख़बर को शेयर करें

भोपाल,(विनोद सूर्यवंशी 9893523454):प्रधानमंत्री के आगमन के नाम पर एसडीएम साहब के कार्यालय में भोपाल की जनता का काम पर प्रतिबंध जो व्यक्ति टेबल के नीचे से लेनदेन कर रहा है उसका काम टाइम पर समय पर कोई चक्कर नहीं काटना पड़ता है ऐसे कर्मचारियों को एसडीएम कार्यालय में हमारी प्रशासनिक व्यवस्था को कलंकित करने वाले व्यक्तियों के प्रति अविलम कड़ी से कड़ी कार्यवाही प्रभारी और ऑपरेटर के कार्यकाल में बने सभी राशन कार्डों की जांच की जानी चाहिए,

13 वर्षों से जमे आपरेटर 

13 वर्षों से जमे ऑपरेटर आवेश नागेश्वर अलग कमरे में महिलाओं एवं दलालो से बैठकर चर्चा करते हैं जो एसडीम या सीसीटीवी कैमरे में कभी नजर नहीं आते |जिनके पास सभी जरूरी दस्तावेजों के काम जैसे जाति प्रमाण पत्र बीपीएल राशन कार्ड का अप्रूवल एवं बर्थ सर्टिफिकेट आदेश एवं आधार कार्ड जैसे महत्वपूर्ण कार्य छुपे हुए कमरे में बिना घूस के नहीं किये जाते अधिकारी को गुमराह करके दलालों का भला स्वार्थ के लिए किया जा रहा है,बी पि एल की कई तरह की सूचियां का SDM के नाम पर बड़ा खेल |पारदर्शिता बहुत जरूरी है सीसीटीवी कैमरे पीछे बैठकर कमरे में महिलाओं से मुलाकात भी एक असुरक्षा का विषय,सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सीसीटीवी कैमरे ओपन बैठक होनी चाहिए,अनुविभागीय अधिकारी नजूल एवं शहर वृत भोपाल,पत्र क्रमांक 291/रा,नि/प्रेस-बी,121-2024-2025-भोपाल-दिनांक 30/05/255,तहसीलदार की गंभीरता और ईमानदारी लग्नशीलता लोगों को ईमानदारी से बगैर भेदभाव का न्याय के लिए सर्वोच्च न्यायालय जैसा कार्य से एक बहुत बड़ी प्रदेश को प्रेरणा मिलती है,फिर भी गरीब वर्द्ध मजदूर बीमार परेशान दर दर की ठोकरे खा रहे हैं |
संबंधित बाबू लोग बाथरूम के नाम पर सीट पर उपलब्ध ही नहीं रहते | और कलेक्टर ऑफिस के पास दलालो के साथ चाय की दुकान पर वकीलों का जहां बैठने की व्यवस्था है उससे लगे दुकान पर अपना टाइम पास करते हुए देखे जा सकते है,कार्यालय में हितग्राही को कार्यालय के बाहर इंतज़ार करते एवं दलालो को अंदर बी पि एल प्रभारी के साथ रोज़ाना देखा जा सकता।

इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें। 

Click Here >> Donate Now

इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।

इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।

Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।


इस ख़बर को शेयर करें