गोसलपुर में फाँसी लगाकर बृद्ध ने कर ली आत्महत्या




जबलपुर :गोसलपुर में एक बृद्ध ने फाँसी लगाकर आत्महत्या कर ली पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक थाना गोसलपुर में आज दिनंाक 1-5-25 को ग्राम धनगंवा में एक व्यक्ति द्वारा फासी लगाने की सूचना पर देसहाई माता मंदिर के पास आलोक गोलछा के खेत के पास धनगंवा पहॅुची पुलिस केा परमलाल कोल उम्र 29 वषर् निवासी ग्राम धनगंवा ने बताया कि वह मजदूरी करता है दिनंाक 1-5-25 को रात लगभग 10-30 बजे उसके पिता जी पईया केाल उम्र 62 वषर् डब्बा लेकर शौच करने के लिये गये थे वह घर में सो गया था उसने सोचा कि पिताजी वापस आकर सो गये होगें। आज सुबह लगभग 5-30 बजे सोकर उठा देखा पिताजी घर में नहीं थे आसपास देखा उसके पिता जी देसहाई माता मंदिर के पास आलोक गोलछा के खेत में बेल के पेड़ से स्वयं का गमछा में फंासी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिये हैं।वहीं सूचना पर पहुँची पुलिस ने पंचनामा कायर्वाही कर शव को पीएम हेतु भिजवाते हुये मगर् कायम कर जांच में लिया गया।















































