गांव गांव पैकारी: नशे की चपेट में युवा पीढ़ी,जिम्मेदार मौन
सतना (विक्रम सिंह ): जिले में सिंहपुर शराब ठेकेदार राहुल सिंह की खुलेआम अवैध तस्करी का मामला सामने आया है विभाग का साथ ठेकेदार का विकास कि नीति cm हेल्प लाईन की शिकायत को आबकारी इंस्पेक्टर द्वारा डरा धमका कर बंद कराया जा रहा है । यह मामला सिंगपुर शराब ठेकेदार राहुल सिंह से जुड़ा हुआ है ठेकेदार के भाई मोहित सिंह द्वारा गांव-गांव में अवैध रूप से शराब तस्करी करवाई जा रही हैं ठेकेदार के बाहरी गुर्गों के द्वारा ठेकेदार के सह से की जा रही है, जिससे युवा पीढ़ी नशे की चपेट में आ रही है। इसके अलावा, मंदिर स्कूलों के बगल में शराब बिक्री का खेल जोरो से चल रहा और आबकारी पुलिस विभाग के कानों में जू तक नहीं रेंग रही जबकि पुलिस महानिरीक्षक महोदय रीवा जोन श्री गौरव सिंह राजपूत का नशा रोको अभियान के तहत जिले के सभी थाना प्रभारी को निर्देश दिए गए हैं कि क्षेत्र में अवैध रूप से नशा रोका जाए लेकिन थाना पुलिस इस संदर्भ में सुनने को तैयार ही नहीं है और ठेकेदार द्वारा मोटी रकम लेके आंख बंद कर बैठी हुई हैं और ठेकेदार के द्वारा लगातार मनमानी दाम में शराब बेची व पैकरी की जा रही है ! हम बात करेंगे सिंगपुर संचालन ठेकेदार के भाई मोहित सिंह कि जो इन दिनों सिंगपुर क्षेत्र में सुर्खियों में बना हुआ है वह अपने बाहरी गुर्गों के द्वारा सिंहपुर छेत्र में लगातार अवैध शराब बेच रहा है सिंगपुर के करीब 25 ,30 गांवों में अवैध पैकरी चला रहा है और शासन प्रशासन के लिए चुनौती का विषय बना हुआ है!इस अवैध तस्करी के कारण बाल अपराध, चोरी मारपीट जैसे घटनाएं बढ़ रही हैं। यह एक बड़ा सवाल है कि क्या यही है सरकार की योजनाओं का दुरुपयोग जहां मोहन सरकार शराब में पाबंदी लगा रही है वहीं विभाग को मोटी रकम दे कर ठेकेदार द्वारा सरकार को बदनाम करने का काम किया जा रहा है ?इस मामले में शासन प्रशासन को तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए और शराब ठेकेदार राहुल सिंह व उसके सहयोगियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए। इसके अलावा, सरकार को भी शराब नीति की समीक्षा करनी चाहिए और अवैध तस्करी को रोकने के लिए कड़े कदम उठाने चाहिए।
इनका कहना है,
विभाग द्वारा बताया गया की यह मामला हमारे संज्ञान में अभी आया है हम इसकी जांच करेंगे !
विभा मरकाम
जिला
आबकारीअधिकारी