भोर होते ही गुंजायमान हो उठती है श्रीराम नाम की धुन
सुग्रीव यादव स्लीमनाबाद- सीताराम सीताराम सीताराम सीताराम!राम नाम सुखदाई भजन करो भाई, ये जीवन दो दिन का।भौरा बनके मजा उड़ा लो यह तन फिर न मिलहे रे ऐसी एक से बढ़कर एक चौपाइयों सहित दोहे की गुंजायमान भोर होते ही होने लगती है।यह नजारा स्लीमनाबाद तहसील मुख्यालय मै इन दिनों प्रतिदिन देखने को मिल रहा है!
समिति सदस्यों ने बताया कि प्रतिदिन प्रातःकाल मंडली के सदस्यों के द्वारा 4 बजे से हाथों मैं हारमोनियम, ढोलक,झांझ मंजीरा लेकर सीताराम सीताराम की गुंजायमान करते हुए नगर भ्रमण किया जाता है!प्रातःकाल राम नाम की धुन सुन लोग भी जागृत हो रहे व भगवान का नाम सुन जीवन को सफल बनाने की कामना कर रहे है!मंडली के सदस्य पंडित राधेश्याम गोलू तिवारी ने बताया कि निरन्तर यह प्रभात फेरी निकाली जा रही है।प्रभात फेरी हनुमान मंदिर से प्रारंभ होकर नगर भ्रमण उपरांत हनुमान मंदिर मे ही समापन होती है।
यह प्रभात फेरी जीवंत उदाहरण है कि आज की व्यस्तता भारी जिंदगी मैं ग्राम पंचायत स्लीमनाबाद के लोग धार्मिक कार्यो की ओर रुचि लगाए हुए है।जो युवा पीढ़ी को भी सन्देश दे रहे की जीवन मे भगवान का स्मरण ही तारणहार है।इसलिए युवा पीढ़ी भी आज के चकाचौंध मैं न भूलकर धर्म के रास्ते की ओर अग्रसर हो।समिति मैं रतन गुप्ता,अजय तिवारी, कमलेश पांडेय, रामगोपाल गुप्ता,रोहित सिंह ठाकुर,सुनील गुप्ता, मुकेश ठाकुर,संजू ठाकुर, समर बहादुर सिंह, नीरज गुप्ता सहित अन्य जन शामिल है!
इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें।
Click Here >>
Donate Now
इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।
इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।
Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।