सिहोरा के तोता ने साथियों के साथ मिलकर दिया था हाइवे पर लूट की घटना को अंजाम 

इस ख़बर को शेयर करें

 

इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें। 

Click Here >> Donate Now

जबलपुर :हाइवे पर हुई लूट की वारदात को अंजाम देने वाले दो आरोपी सहित एक 16 वर्षिय विधि विवादित बालक को पुलिस ने गिरफ्तार करते हुए छीना हुआ मोबाईल एवं मोटर सायकिल तथा घटना में प्रयुक्त मोटर सायकिल एवं 2 चाइना चाकू जप्त करते हुए कार्यवाही की है।

ये आरोपी गिरफ्तार

इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।

Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।

गिरफ्तार आरोपी में1-शिवम उर्फ तोता राजपूत पिता बंसल राजपूत उम्र 22 वर्ष निवासी गौरईया मोहल्ला थाना सिहोरा
2-हर्ष उर्फ आदित्य रैकवार पिता जगदीश रैकवार उम्र 18 वर्ष निवासी रानीताल बस्ती सरकारी स्कूल के पास परसवाड़ा थाना संजीवनी नगर 3- 16 वर्षिय विधि विरूद्ध बालक।

यह है पूरा मामला

पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक थाना सिहोरा में दिनंाक 25-9-24 की रात्रि सोनू बर्मन उम्र 24 वर्ष निवासी ग्राम टोला(दर्शनी) ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वह सेलर ढाबा मे किचन का काम करता है दिनंाक 24-9-24 की रात्रि लगभग 10-15 बजे अपने घर टोला से अपनी मोटर सायकल हीरो एचएफ डीलक्स क्रमंाक एमपी 20 एम डब्ल्यु 5190 कीमती लगभग 60 हजार रूपये है से सेलर ढाबा मनसकरा सिहोरा जा रहा था रात लभग 10-30 बजे वह गंजताल मोड़ के आगे हाइवे मेन रोड़ पर पहुॅचा तो एक मोटर सायकल में तीन लड़के आये जो अपने चेहरे मे कपड़ा बांधे हुये थे चेहरा हल्का हल्का दिख रहा था वह तीनेां लड़कों को देखकर पहचान लेगा, तीनों की उम्र लगभग 20-25 वर्ष होगी तीनों लड़के उसकी मोटर सायकल के आगे अपनी मोटर आड़ी करके लगा दिये तो वह अपनी मोटर सायकल से रूक गया तथा मेरा मोबाइल वीवो टी वन कम्पनी का मेरे जेब से एक लड़का मोबाइल एवं चार्जर निकाल लिया तथा दूसरा लड़का चाकू निकालकर धमकी देते हुये बोला कि तू पैसे कितने रखे है निकाल कर दे नहीं तो चाकू से गोद देगें, उसने कहा कि मोबाइल के अलावा कुछ नहीं है तो उनमें से एक लडका उसकी मोटर सायकल छीनकर कर उसकी मोटर सायकल से एवं 2 लड़के अपनी मोटर सायकल से खुड़ावल तरफ भाग गये। सेलर ढाबा जाकर घटना की बात संजय बर्मन एवं धर्मेन्द्र राय को बताया। रिपोर्ट पर धारा 309(4), 311 बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।वहीं पुलिस अधीक्षक  आदित्य प्रताप सिंह (भा.पु.से.)* द्वारा घटित हुई घटना को गम्भीरता से लेते हुये आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु आदेशित किये जाने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध श्री समर वर्मा एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री सूर्यकांत षर्मा तथा एस.डी.ओ.पी. सिहोरा पारूल षर्मा के मार्गनिर्देशन में थाना प्रभारी सिहोरा विपिन बिहारी सिंह के नेतृत्व में क्राईम ब्रांच एवं थाना सिहोरा की टीम गठित कर लगायी गयी।

ऐसे पकड़ में आये आरोपी और 16 वर्षिय विधि विवादित बालक

वहीं गठित टीम द्वारा सीसीटीव्ही फुटेज खंगाले गये, मिले फुटेज एवं विश्वसनीय मुखबिर की सूचना के आधार पर चिन्हित करते हुये शिवम उर्फ तोता राजपूत उम्र 22 वर्ष निवासी गौरईया मोहल्ला थाना सिहोरा एवं हर्ष उर्फ आदित्य रैकवार उम्र 18 वर्ष निवासी रानीताल बस्ती सरकारी स्कूल के पास परसवाड़ा थाना संजीवनी नगर तथा एक विधि विरूद्ध बालक को पकडा गया, सघन पूछताछ पर तीनों ने हाईवे पर दिनॉक 25-9-24 को मोटर सायकिल अड़ा कर चाकू से मारने की धमकी देते हुये मोटर सायकिल एवं मोबाईल छीनना स्वीकार किये। तीनो की निशादेही पर लूटी हुई मोटर सायकिल, एवं मोबाईल तथा घटना में प्रयुक्त मोटर सायकिल एवं 2 चाइना चाकू जप्त करते हुये प्रकरण में विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में निरूद्ध कराया गया है।

*उल्लेखनीय भूमिका: मोटर सायकिल अडाकर चाकू मारने की धमकी देते हुये लूट करने वाले लुटेरो की पतासाजी कर गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी सिहोरा  विपिन बिहारी सिंह के नेतृत्व मे उप निरीक्षक पुष्कर मिश्रा, सहायक उप निरीक्षक रामसिंह धुर्वे, प्रधान आरक्षक ओम प्रकाश दुबे, दशेन्द्र दीक्षित, आरक्षक देवराज , शुभम मिश्रा, रोहित जैन, परमजी यादव, संतकुमार, संजीत मेश्राम, शैलेन्द्र तिवारी एवं क्राईम ब्रांच के सहायक उप निरीक्षक धनंजय सिंह, प्रधान आरक्षक वीरेन्द्र सिंह, आरक्षक मुकुल गौतम, राजेश मिश्रा, आशुतोष बघेल की सराहनीय भूमिका रही।

 

इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।


इस ख़बर को शेयर करें