डम्फर से टकराया लोडिंग आयशर,2 की मौत 1 घायल 

इस ख़बर को शेयर करें

 

जबलपुर :बीच रोड में खडे डम्फर से लोडिंग आयशर के टकराने से 2 की मौत हो गई जबकि 1 घायल बताया जा रहा है।

सिहोरा के मोहला की घटना

पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक थाना सिहोरा में  दिनंाक 10-9-24 को सुवह मोहला तिराहा में एक्सीडेण्ट होने की सूचना पर मौके पर पहुॅची पुलिस को प्रखर द्विवेदी उम्र 22 वषर् निवासी अजगैन तहसील किसन गंज जिला उन्नाव उत्तरप्रदेश ने बताया कि वह जितेन्द्र चैरसिया की लोडिंग आयसर क्रमांक यूपी 32 डब्ल्यु एन 8054 में सेकेन्ड ड्रायवर का काम करता है हम तीनों लोग उपरोक्त आयसर वाहन से जालराबाद महाराष्ट्र से हरी मिचीर् लोड कर सिलीगुडी़ परिश्चम बंगाल ले जाने के लिये निकले थे। आयसर को जितेन्द्र चैरसिया चला रहा था वह पीछे सीट पर लेटा था मोनू कोरी उम्र 20 वषर् निवासी उम्मेदपुरा थाना अचलगंज जिला उन्नाव उत्तरप्रदेश  कंडक्टर सीट पर बैठा था । आज सुवह लगभग 6-30 बजे सिहोरा के आगे मोहला तिराहा पहुॅचे पानी गिर रहा था थोड़ा अंधेरा छाया था रोड़ पर बीच में डम्फर क्रमांक एमपी 20 एचबी 5873 का चालक डम्फर को उपेक्षापूवर्क लापरवाही से बिना कोई संकेतक एंव लाल कपड़े के निशान के बिना छोड़कर खड़ा करके चला गया था जिससे हम लोगों की आयसर गाड़ी टकरा गयी जिस कारण हम तीनों को गम्भीर चोटें आ गयी है।

2 की मौत 1 गम्भीर 

वहीँ सूचना पर पहुंची पुलिस एवं 108 से तीनों घायलों को शासकीय अस्पताल ले जाया गया जहाॅ से प्रखर द्विवेदी को  उपचार हेतु जबलपुर रेफर कर दिया गया तथा जितेन्द्र चैरसिया उम्र 28 वषर् निवाासी ग्राम बड़ी पनई भगवन्त नगर चैकी भगवन्त नगर उत्तर प्रदेश एवं मोनू कोरी उम्र 20 वषर् निवासी उम्मेदपुरा थाना अचलगंज जिला उन्नाव उत्तरप्रदेश केा मृत घोषित कर दिया पंचनामा कायार्वाही कर शवों केा पीएम हेतु भिजवाते हुये मगर् कायम कर जांच मे लिया गया।

इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें। 

Click Here >> Donate Now

इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।

इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।

Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।


इस ख़बर को शेयर करें