कब्रस्तान में खिलवाया जा रहा था सट्टा,4 सटोरिया 14 हजार नगदी के साथ गिरफ्तार
जबलपुर :शातिर सटोरिये बल्लू केवट के सट्टे के अड्डे पर पुलिस ने दबिश देते हुए सट्टा खिलाते हुए 4 सटोरियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से नगदी 14 हजार 250 रूपये जप्त करते हुए कार्यवाही की है, गौरतलब है की पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह (भा.पु.से.) द्वारा संगठित जुआ, सट्टा खिलाने वाले आरोपियों की धरपकड हेतु समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं सभी थाना प्रभारियों को आदेशित किया गया है।
क्या है मामला
पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह (भा.पु.से.) को दिनंाक 15-5-24 को सूचना मिली कि थाना गढा अंतर्गत एकता चौक के पास कब्रस्तान में बल्लू केवट सट्टा लिखवा रहा है।पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह (भा.पु.से.) द्वारा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर सोनाक्षी सक्सेना (भा.पु.से.) को सूचना की तस्दीक एवं सही पाये जाने पर कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किये जाने पर पतासाजी करते हुये योजनाबद्ध तरीके से एकता चौक के पास कब्रस्तान में दबिश देते हुये सट्टा लिख रहे रवि गिरानिया उम्र 26 वर्ष निवासी न्यू शास्त्री नगर, सौरभ गिरी गोस्वामी निवासी मनकेडी बरगी नगर, उमेश झारिया उर्फ बंटी उम्र 32 वर्ष निवासी गंगा सागर गढा, राजा पटेल उम्र 20 वर्ष निवासी गंगा सागर एकता चौक को पकडा गया, सटोरियों के कब्जे से नगद 14 हजार 250 रूपये एवं सट्टा पट्टी की जिल्द जिसमें अंक एवं रूपये लिखे हुये हैं, जप्त करते हुये पूछताछ की गयी तो सभी ने बल्लू केवट के कहने पर सट्टा लिखना एवं बल्लू केवट द्वारा प्रतिदिन 500 रूपये सट्टा लिखने का देना बताये। सभी के विरूद्ध थाना गढा में धारा 4 क सट्टा एक्ट , 109 भादवि के तहत कार्यवाही करते हुये फरार बल्लू केवट की तलाश जारी है।
*उल्लेखनीय भूमिका:-* सट्टा खिलवाने वाले सटोरियों को पकडने मे चौकी प्रभारी यादव कालोनी उप निरीक्षक सतीष झारिया, चौकी प्रभारी रामपुर श्री प्रभाकर सिंह,, तथा थाना गढा के उप निरीक्षक अनिल के नेतृत्व मे टीम की सराहनीय भूमिका रही।