मझगवां के द्वारकाधीस वेयर हाउस में गेंहू बेचने रास्ते मे खड़ी ट्रालियां
जबलपुर : सेवा सहकारी समिति मझगवां केंद्र क्रमांक 2 द्वारा द्वारकाधीश वेयरहाउस की जा रही समर्थन मूल्य की सरकारी खरीद में अपनी उपज तोल करवाने के लिए किसानों ने सड़क के दोनों तरफ ट्रालियां लगा रखी है,जिससे यातायात बाधित हो रहा है,वहीं इस प्रचन्ड गर्मी में किसानों के लिए समिति द्वारा पीने के पानी की व्यवस्था तक नहीँ की गई ,समिति से किसानों ने मटके में पानी रखवाने की मांग की है,