18360 नग नशीले इंजैक्शन के साथ नशे के 3 सौदागर गिरफ्तार
जबलपुर :,18360 नग नशीले इंजैक्शन के कारोबार में लिप्त नशे के सौदागरोग को क्राइम ब्रांच और गोहलपुर पुलिस ने गिरफ्तार करते हुए कार्यवाही की है,गौरतलब है की पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह द्वारा नशीले इंजैक्शन के कारोबार में लिप्त असामाजिक तत्वों को चिन्हित करते हुये सभी के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही के निर्देश दिये गये हैं ।
क्या है मामला
मामला गोहलपुर थाना क्षेत्र का है थाना प्रभारी राजपाल सिंह बघेल ने बताया कि क्राईम ब्राच को मुखबिर से सूचना मिली V-TRANS ट्रांसपोर्ट चण्डाल भाटा गोहलपुर मे गुजरात से BLUEGESIC इंजेक्शन कम्पनी ब्यूप्रेनारफिन इंजेक्शन आईपी 0.3 एमजी/एमएल जो मादक पदार्थ विनिर्मित औषधी है केे कार्टून व्ही ट्रांसपोर्ट में आकर रखे हैं जिनके द्वारा माल बुलाया गया है एवं माल केा लेने के लिये आ रहे हैं, सूचना पर क्राईम ब्रांच एवं थाना गोहलपुर की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर केे बताये स्थान पर दबिश दी गई V-TRANS ट्रांसपोर्ट चण्डाल भाटा के गोदम सेें तीन लड़के अपने अपने हाथ में एक एक कार्टून उठाये बाहर निकल रहे थे जिन्हें रोककर नाम पता पूछने पर अपने अपने नाम आकाश कोरी उम्र 25 वर्ष निवासी पुरानी बस्ती झंण्डा चौक रांझी , महेन्द्र सोनकर उम्र 31 वर्ष निवासी प्रेमसागर बसोड़ मोहल्ला बेलबाग , सौरभ साकेत उम्र 25 वर्ष निवासी शांतिनगर थाना गोहलपुर बताये, से हाथ में लिये कार्टून के संबंध मे पूछने पर आकाश कोरी ने बताया कि महेश साहू उर्फ महेश विश्वकर्मा एवं हमारे द्वारा BLUEGESIC इंजेक्शन कम्पनी के ब्यूप्रेनारफिन इंजेक्शन आईपी 0.3 एमजी/एमएल जिले मे अलग अलग स्थानों पर नशे के लिये बेचने हेतु बुलाई जाती है उक्त क्रय की गई सामग्री की राशि का भुगतान महेश साहू उर्फ महेश विश्वकर्मा के द्वारा किया जाता है एवं गुजरात से ट्रांसपोर्ट के जरिये उक्त सामग्री का आर्डर कर बुलाकर विक्रय किया जाता है आज भी हमारे द्वारा 17 कार्टून BLUEGESIC इंजेक्शन कम्पनी के ब्यूप्रेनारफिन इंजेक्शन आईपी 0.3 एमजी/एमएल नशे के इंजेक्शन बुलाये गये हैं जिसमें 17 कार्टून के साथ बिल भी पेश किया गया। तीनों के हाथ में रखे कार्टून को खोलकर चैक करने पर BLUEGESIC इंजेक्शन कम्पनी के ब्यूप्रेनारफिन इंजेक्शन आईपी 0.3 एमजी/एमएल के एक कार्टून में 36 डिब्बे में (6 इनटू 5) 30 इंजेक्शन कार्टून में कुल 1080 इंजेक्श्न होना पाये गये, इस तरह तीनेां व्यक्तियों के द्वारा 17 कार्टून में BLUEGESIC इंजेक्शन कम्पनी के ब्यूप्रेनारफिन इंजेक्शन आईपी 0.3 एमजी/एमएल के जिसमें 18360 इंजेक्शन होना पाये गये । आरोपी आकाश कोरी, महेन्द्र सोनकर, सौरभ साकेत से उपरोक्त इंजेक्शन ,उक्त माल की रशीद एवं बिल संबंधी दस्तावेज , अंग्रेजी में लिखे न्यू बालाजी फार्मा प्रोपाईटर की मोहर जप्त करते हुये आरापियों के विरूद्ध धारा 8/22, 29 एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही कर आरोपी महेश साहू उर्फ महेश विश्वकर्मा की तलाश जारी है।
*उल्लेखनीय भूमिका:-* नशीले इंजैक्शन के कारोबार मे ंलिप्त आरोपियों को पकड़ने मे चौकी प्रभारी आंनद नगर उप निरीक्षक दिनेश गौतम, उप निरीक्षक किशोर बागरी, आरक्षक आलोक यादव, गोपाल राय तथा क्राईम ब्रांच के सहायक उप निरीक्षक अशोक मिश्रा, सहायक उप निरीक्षक संतोष पाण्डे, सहायक उप निरीक्षक नरेश पासी, प्रधान आरक्षक राकेश बहादुर, अखिलेश पाण्डे, हरिशंकर गुप्ता, अमित श्रीवास्तव, मानस उपाध्याय, सुतेन्द्र यादव, आरक्षक अजय लोधी तथा सायबर सेल के प्रधान आरक्षक अमित पटैल आरक्षक भगवान सिंह, दीपक मिश्रा की सराहनीय भूमिका रही।
इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें।
Click Here >>
Donate Now
इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।
इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।
Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।