4 गांजा तस्करों से 16 किलो 290 ग्राम गांजा सहित 4 मोबाईल तथा आटिर्का कार जप्त

इस ख़बर को शेयर करें

जबलपुर : मादक पदाथर् गांजा की तस्करी मे लिप्त 4 आरोपियों से 16 किलो 290 ग्राम गांजा एवं 4 मोबाईल सहित आटिर्का कार जप्त करते हुए पुलिस ने कार्यवाही की है।गौरतलब है की पुलिस अधीक्षक  आदित्य प्रताप सिंह (भा.पु.से.) द्वारा  सभी राजपत्रित अधिकारियो एवं थाना प्रभारियो को मादक पदाथोर् /अवैध शराब की तस्करी मे लिप्त आरेापियों की पतासाजी कर उनके विरूद्ध प्रभावी कायर्वाही हेतु आदेशित किया गया है ।

इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें।

क्राईम ब्रांच और बरगी पुलिस की संयुक्त कार्यवाही

वहीँ आदेश के परिपालन में अतिरिक्त  पुलिस अधीक्षक अपराध  समर वमार् एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण  सोनाली दुबे तथा नगर पुलिस अधीक्षक बरगी  सुनील नेमा के मागर्दशर्न में क्राईम ब्रांच एवं थाना बरगी की टीम द्वारा 16 किलो 290  ग्राम गांजा के साथ 4 आरोपियों को रंगे हाथ पकडा गया है।
आटिर्का कार से ढोई जा रही थी  गांजा की खेप 
थाना प्रभारी बरगी  कमलेश चैरिया ने बताया कि आज दिनंाक 24-8-24 की रात्रि क्राईम ब्रांच को विश्वसनीय मुखविर में सूचना प्राप्त हुई है कि 25 सेें 30 उम्र के बीच के युवक वाहन में भारी मात्रा में गांजा लेकर आ रहे हैं । सूचना पर एनडीपीएस एक्ट के प्रावधानों के तहत कायर्वाही करते हुये  क्राईम ब्रंाच एवं थाना बरगी की संयुक्त टीम द्वारा  बरगी वायपास से होते हुये सुकरी तिराहा में नाकाबंदी कर वाहन चैकिंग की गई कुछ समय में एक अर्िटर्का कार सिवनी की ओर से आते दिखी जिसे  स्टापर लगाकर रोका गया आटिर्का क्रमांक एमपी 20 सीएच 8567 में ड्रायवर सहित 4 लड़के बैठै थे नाम पता पूछने पर ड्रायवर सीट में बैठने वाले   ने अपना नाम अब्दुल अनीष उम्र 32 वषर् निवासी नई बस्ती गोहलपुर, बगल वाली सीट पर बैठेने वाले ने  मो. तौसीफ उम्र 30 वषर् निवासी अंसार नगर चैराहा गोहलपुर तथा ड्रायवर की पीछे वाली सीट पर बैठे लड़कों ने   अभिषेक झारिया उम्र 25 वषर् निवासी तिलवारा घाट थाना तिलवारा , अंकित उपाध्याय उम्र 24 वषर् निवासी रमनगर थाना तिलवारा बताये जिन्हें सूचना से अवगत कराते हुये तलाशी लेने पर कार की डिक्की में एक  ट्राली बैग जिसे चैक करने पर  8 पैकेट खाकी प्लास्टिक के रैपर एवं पन्नी से पैकिंग किया हुुआ मादक पदाथर् गांजा  रखा मिला   जो तौल करने पर 16 किलो 290 ग्राम  मादक पदाथर् गांजा होना पाया गया,
आरोपियों से पूछताछ जारी 
वहीं पुलिस द्वारा  पकड़े गए आरोपियो के कब्जे से मादक पदाथर् गांजा  एवं 4 नग एण्ड्रायड मोबाइल तथा अटिर्का कार क्रमांक एमपी 2 सीएच 8567 जप्त करते हुये आरोपियों के विरूद्ध धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत कायर्वाही करते हुये उक्त गांजा कहाॅ से और कैसे प्रापत किया के सम्बंध में पूछताछ जारी है।
उल्लेखनीय भूमिका
आरोपियों को मादक पदाथर् गांजा के साथ रंगे हाथ पकडने में  उप निरीक्षक सरिता पटैल, उप निरीक्षक एन.आर. सिन्हा, आरक्षक अरविन्द्र सनोडिया, रवि शमार्, सुखदेव अहाके, राजेश बरकडे तथा काईम ब्रांच के सहायक उप निरीक्षक अशोक मिश्रा, सहायक उप निरीक्षक कैलाश मिश्रा, सहायक उप निरीक्षक वीरेन्द्र सिंह, प्रधान आरक्षक नीरज सिंह, सादिक अली, प्रेमशंकर, जयप्रकाश, मानस उपाध्याय आरक्षक सतीश, की सराहनीय भूमिका रही।

इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।

इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।

Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।


इस ख़बर को शेयर करें