मझौली में हाईवा की टक्कर से 1 की मौत 1 घायल ,सिहोरा में छत सहित गिरे शिक्षक की मौत

इस ख़बर को शेयर करें

जबलपुर :मझौली में बेलगाम हाईवा की टक्कर से 1युवक  की मौत हो गई जबकि दूसरे की हालत नाजुक बताई जा रही है,वहीँ सिहोरा में छत सहित नीचे जमीन में  गिरे शिक्षक की मौत हो गई,

पहला मामला 

पहला मामला मझोली थाना क्षेत्र का है पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक आज दिनांक 23-2-24 की सुवह लगभग 10 बजे सुशील काछी उम्र 32 वषर् निवासी हिनौता ने सूचना दी कि आज वह अपने भतीजेे शिवराज काछी उम्र 26 वष्र्ा तथा गांव के कृष्णा काछी साथ अलग अलग मोटर सायकल से पोनिया काम से जा रहे थे भतीजा शिवराज अपनी मोटर सायकल क्रमांक एमपी 20 एमपी 0598 में पीछे कृष्णा काछी केा बैठाया था वह अपनी मोटर सायकल में पीछे चल रहा था लगभग 6-30 बजे ग्राम पोनिया तिराहा के पहले खेरमाई के पास पहुॅचे तभी पोनिया तरफ से एक पीले रंग का हाईवा क्रमांक एमपी 20 एचबी 7776 का चालक तेज गति लापरवाही से चलाते हुये शिवराज काछी तथा कृष्णा काछी की मोटर सायकल में टक्कर मार दिया जिससे दोनों गिर गये दोनों केा काफी चोटें आयीं हैं मोटर सायकल भी छतिग्रस्त हो गयी है हाईवा का चालक टक्कर मारने के बाद गेहू के खेत मे घुस गया, घायल कृष्णा काछी को परिवार जन उपचार हेतु जबलपुर ले गये हैं वह अपने भतीेजे शिवराज को उपचार हेतु शासकीय अस्पताल लेकर आया जहां डाक्टर ने चैक कर भतीेेजे शिवराज काछी उम्र 26 वषर् को मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पंचनामा कायर्वाही कर शव को पीएम हेतु भिजवाते हुये मगर् कायम कर जांच में लिया गया।

सिहोरा में छत से गिरने पर शिक्षक की मौत 

वहीं सिहोरा मे छत से गिरने पर शिक्षक की मौत हो गई ,पुलिस के अनुसार  सिहोरा में आज दिनंाक 23-2-24 की दोपहर लगभग 3 बजे अंकित काछी उम्र 25 वष्र्ा निवासी ग्राम पहरूआ ने सूचना दी कि उसके पिता निवार्ण दास काछी उम्र 42 वषर् शासकीय प्राथमिक शाला खिरका टोला में शिक्षक हैं आज सुवह लगभग 10 बजे स्कूल गये थे हमारा पुराना मकान होने के कारण छत गिराने के लिये मजदूर लगाये थे ,पिता जी निवार्णदास काछी दोपहर लगभग 1 बजे स्कूल से घर आ गये थे और जिस कमरे की छत की तोड़फोड़ हो रही थी उसी छत पर बैठकर काम देख रहे थे अचानक छत गिर गया और पिताजी भी छत सहित नीचे गिर गये जिससे पिताजी को शरीर में चोटें आयीं हैं गांव से साधन कर इलाज के लिये सिहोरा असाटी अस्पताल लेकर आये थे जिन्हौने शासकीय अस्पताल सिहोरा ले जाने के लिये बोले थे वह अपने पिताजी को  जबलपुर ले जा रहा था  रास्ते मे पनागर के पास दोपहर लगभग 2 बजे पिताजी निवार्ण दास काछी की मृत्यु हो गयी है। वहीं सूचना पर पहुँचीं पुलिस ने पंचनामा कायार्वाही कर शव केा पीएम हेतु भिजवाते हुये मगर् कायम कर मामले की जांच सुरु कर दी है।


इस ख़बर को शेयर करें