महिलाओं को आत्मनिर्भर और कौशल में वृद्धि कराने हेतु जनपद रीठी में हुआ प्रशिक्षण
कटनी/रीठी; महिलाओं को स्वावलंबी,आत्मनिर्भर और आर्थिक रूप से सशक्त बनाने और कौशल में वृद्धि हेतु जिला पंचायत के सीईओ श्री शिशिर गेमावत के निर्देश पर शुक्रवार को जनपद पंचायत रीठी के सभाकक्ष में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना हेतु चयनित महिला मेटों को एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। जनपद पंचायत रीठी के सीईओ श्री चंदूलाल पनिका ने बताया कि प्रशिक्षण में 45 महिला मेटों के कौशल में वृद्धि हेतु, मनरेगा योजना से संबंधित महिला मेट के प्रमुख कार्य,उनकी जिम्मेदारियां, तकनीकी जानकारी, एनएमएमएस, काम मांगो एप एवं उनके दायित्वों के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई। प्रशिक्षण में अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी भागीरथ पटेल ने भी मनरेगा योजना के संबंध में महिला मेटों को मनरेगा योजना के संबंध में विस्तार से जानकारी दी तथा उनकी जिज्ञासाओं और शंकाओं का समाधान किया।