श्री मद भगवद गीता के 7 वें अध्याय का पाठ कर किया तर्पण 

इस ख़बर को शेयर करें

छिंदवाड़ा (देवीदीन साहू ): शक्ति ट्रस्ट द्वारा संचालित संत श्री आशारामजी गुरुकुल में आज गुरुकुल की संचालिका दर्शना खट्टर के पूज्य पिता श्री मेघराज चावला ओर जिला काग्रेस पार्टी के मीडिया प्रभारी श्री राजेन्द्र मिश्रा ( राही ) के परलोक गमन पर श्री मद भगवद गीता के 7 वें अध्याय का पाठ कर विधिवत तर्पण किया । इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष मदनमोहन परसाई ने बताया कि श्री मेघराज जी और श्री राजेंद्र राही जी का गत दिवस परलोक गमन हो गया है। उनकी मोक्ष के लिए समिति के सभी सदस्यों ने गीता पाठ और तर्पण कार्य किया ।श्री राजेन्द्र राही जी का संस्था से हमेशा आत्मीय सम्बन्ध रहा है ।समिति संस्था से जुड़े सभी प्रतिष्ठित व्यक्तियों के परिवार जनों और नगर के गणमान्य नागरिकों जिनका शरीर छूट गया है समय- समय पर उनके कल्याण हेतु मोक्ष हेतु यह सेवा कार्य करते रहतें हैं।

ये रहे उपस्थित 

वहीं इस अवसर पर साध्वी नीलू बहन , खजरी आश्रम के संचालक जयराम भाई , समिति के अध्यक्ष मदनमोहन परसाई , गुरुकुल की संचालिका दर्शना खट्टर , युवा सेवा संघ के अध्यक्ष दीपक डोईफोड़े , विशाल चवुत्रे ,प्रबंधक सुशील सिह परिहार , छात्रावास प्रभारी सोमनाथ पवार , प्राचार्या प्रिया सिह , ओमप्रकाश डहेरिया , सुभाष इंग्ले , सुजीत सूर्यवंशी , अश्विन पटेल महेश चुगलानी महिला समिति से विमल शेरके , छाया सूर्यवंशी , डॉ. मीरा पराड़कर , शकुंतला कराड़े ,करुणेश पाल आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे ।


इस ख़बर को शेयर करें