गढ़ा में गुंडई रूपयों के लेन देन में युवक की हत्या

इस ख़बर को शेयर करें

जबलपुर ;रुपयों के मामूली विवाद में एक युवक की हत्या कर दी गई मामला गढ़ा थाना क्षेत्र का है ,पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक थाना गढा मे दिनाॅक 26-6-24 की रात्रि में अंधमूक बायपास -कटनी मागर् पर  भोला सेन के टपरे के पास रोड किनारे एक व्यक्ति के मृत अवस्था में पड़े होने की सूचना पर थाना प्रभारी गढा श्री नीलेश दोहरे, थाना प्रभारी भेडाघाट श्रीमति पूवार् चैरसिया, चैकी प्रभारी धनंवंतरी नगर उप निरीक्षक विनोद पाठक, नगर पुलिस अधीक्षक बरगी श्री सुनील नेमा, संभागीय रात्रि गस्त अधिकारी नगर पुलिस पुलिस अधीक्षक रांझी श्री विवेक कुमार गौतम, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्रीमति सोनाली दुबे मौके पर पहुंचे टपरे के दाहिने तरफ एक व्यक्ति मोटर सायकल के नीचे दबा चित्त मृत अवस्था में पड़ा हुआ था  जिसके सिर, कान, मुँह से खून निकल रहा था जहाॅ उपस्थित रवि पटेल उम्र 51 वषर् निवासी सगड़ा क्रेशर बस्ती थाना तिलवारा ने मृतक की पहचान अपने भतीजे सनी पटेल उम्र  28 वषर् निवासी ग्राम पिण्डरई थाना भेडाघाट के रूप में की तथा बताया कि वह बेलदारी का काम करता है।

इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें। 

Click Here >> Donate Now

क्या है मामला 
वहीँ पुलिस के अनुसार दिनांक 25/06/2024 के रात्रि करीब 11/30 बजे उसके पहचान के संतोष रैकवार निवासी शारदा चैक गढा ने आकर बताया कि मेरे मोबाइल  पर सचिन पटेल निवासी पिण्डरई ने फोन कर बताया है कि  अंधमूक बायपास में सनी पटेल का मडर्र हो गया है और फोटो भी वाट्सएप्प में भेजा है वह तुरंत परिजनों के साथ अंधमूक बायपास पहुँचा जहाॅ देखा कि भोला सेन के टपरे के पास सनी पटेल  का शव चित्त अवस्था में था तथा शव के ऊपर सनी की मोटर सायकल डिस्कवर एम पी 20 एन ए 4721 पडी हुयी थी सनी के मुँह ,नाक , कान व सिर से खून निकला हुआ था एवं आस पास भी खून पडा हुआ था ।  शाम को करीब 06 बजे सनी ने बताया था कि पप्पू कोरी जिसके साथ में गाडी पर काम किया था से पैसों के लेनदेन की बात को लेकर वाद विवाद झगडा हुआ है एवं पप्पू ने मुझे मारपीट करने की धमकी दी है । उसेे शंका है कि पप्पू कोरी ने ही  भतीजे सनी पटेल की हत्या की है । वरिष्ठ अधिकारियों एवं एफ.एस.एल. टीम की उपस्थति में पंचनामा कायर्वाही कर शव को पीएम हेतु भिजवाते हुये धारा 302 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर प्रकरण विवेचना में लिया गया। पुलिस अधीक्षक जबलपुर आदित्य प्रताप सिंह  (भा.पु.से.) द्वारा  आराोपी की  शीघ्र  गिरफ्तारी हेतु आदेशित किये जाने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध श्री समर वमार् एवं नगर पुलिस अधीक्षक गढा श्री देवेन्द्र प्रताप सिंह चैहान के मागर्दशर्न में थाना प्रभारी गढा श्री नीलेश दोहरे के नेतृत्व में   टीम गठित कर लगायी गयी।

इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।

इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।

Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।


इस ख़बर को शेयर करें