खितौला में ट्रेन से टकराने पर युवक की मौत यहां प्रज्ञा विहार कालोनी में अधेड़ का शव मिलने से सनसनी
जबलपुर :खितौला में ट्रेन से टकराने से एक युवक की मौत हो गई वहीँ दूसरी तरफ खितौला की प्रज्ञा विहार कालोनी में अधेड़ का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई सूचना पर पहुँची पुलिस ने पंचनामा कार्यवाही के बाद शव को पीएम के लिए भिजवाते हुए मामले की जांच सुरु कर दी है।
पहला मामला
पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक थाना खितौला में दिनंाक 28-2-24 को धनीराम बमर्न उम्र 23 वषर् निवासी घाट सिमरिया लेख कराया कि तभी दोपहर 2 बजे गांव का रामनरेश कोल आकर उसके बताया कि विनोद उफर् सरदार कोल उम्र 35 वषर् निवासी घाट सिमरिया तिरूपति वेयर हाउस के आगे सिहोरा में टेªन की पटरी में टेªन से टकराकर खत्म हो गया है उसने जाकर देखा विनोद कोल मृत अवस्था में पटरी के किनारे पड़ा था सूचना पर पहुँची पुलिस ने पंचनामा कायर्वाही कर शव को पीएम के लिए भिजवाते हुये मगर् कायम कर मामले की जांच सुरु कर दी है।
दूसरा मामला