पहलवानों ने दंगल मैं दिखाए एक से बढ़कर एक दाव पेंच
सुग्रीव यादव स्लीमनाबाद -तहसील क्षेत्र की ग्राम पंचायत इमलिया मैं श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर विशाल दंगल आयोजित किया गया।दंगल का आयोजन ग्राम पंचायत के द्वारा किया गया।दंगल मैं अपने करतबों को दिखाने दूरदराज क्षेत्रों से पहलवान आये।
पहलवानों के दाव पेंच
पहलवानों ने दंगल मैं एक से बढ़कर एक दाव पेंच दिखाकर उपस्थित दर्शकों का मन मोह लिया।दंगल का प्रथम ख़िताब 1100 रुपये नगद शील्ड व मेडल देकर पुरुस्कृत किया गया।
इसके अलावा दंगल मैं भाग लेने आये पहलवानों को भी आयोजक समिति के द्वारा सम्मानित किया गया।
आगामी वर्ष और भव्यता से किया जायेगा आयोजन
ग्राम पंचायत सरपंच विजय अग्रवाल ने कहा कि आगामी वर्ष से दंगल का आयोजन ओर भव्य रूप से किया जाएगा।
इस दौरान विधायक धीरेन्द्र सिंह, जिला पंचायत सदस्य सुधा सिंह,थाना प्रभारी अखिलेश दाहिया,भाजपा मंडल अध्यक्ष गोविंद प्रताप सिंह, प्रिया सिंह,राजा चौरसिया,कोदूलाल हल्दकार,शिवराम पटेल, नरोत्तम दुबे एवं बाल सेवा समाज समिति इमलिया के सभी सदस्य मौजूद रहे!