स्वयं सहायता समूह की महिलाएं घरो को करेंगी दीपों से रोशन,बनेगी स्वालम्बी

इस ख़बर को शेयर करें

सुग्रीव यादव स्लीमनाबाद- दीपोत्सव पर्व का आगाज मंगलवार को धनतेरस के साथ शुरू हो जायेगा ।
31 अक्टूबर को दीपावली मनाई जाएगी।  लेकिन इस दीप्तोसव पर्व से स्वयं सहायता समूह की महिलाएं आत्मनिर्भरता की ओर कदम बढ़ाएंगी।क्योंकि
स्वयं का रोजगार स्थापित कर स्वालम्बी बनने की दिशा मैं अग्रसर हुई है।इस बार दीप्तोसव पर बहोरीबन्द विकासखण्ड की ग्राम पंचायत पिपरिया बाकल के सरस्वती स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने मिट्टी के दीपक,लक्ष्मी व गणेश की प्रतिमाओं को बनाकर तैयार कर विक्रय करने लगी है।जिससे आर्थिक स्थिति को परिपक्व कर रही है।पिपरिया बाकल स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने बताया की इस वर्ष अच्छे व्यापार की उम्मीद है।दीप्तोसव पर्व पर रोजगार के लिए आजीविका मिशन के सहयोग से समूह को जो सीआईएफ फंड का लोन मिला था उक्त राशि सेपरंपरागत दीयों के अलावा महिला स्वयं सहायता समूहों ने भी अपने स्तर पर कुछ नए डिजाइन विकसित कर दीपक निर्माण किया गया है।
ये तो समूह कुम्हार समाज से ही आते है जो इनका पुस्तैनी कार्य भी है।समूह की महिलाये गांव गांव जाकर विक्रय तो कर ही रही है।साथ ही हाट बाजारो में जगह उपलब्ध कराई गई है ताकि दीपक बिक्री में आसानी हो सके।इस संबंध मैं ग्रामीण आजीविका मिशन के प्रभारी विकासखण्ड प्रबंधक उभय श्रीवास्तव ने बताया किदीपावली के पर्व पर ग्रामीण अंचलों मैं समूह की मिट्टी शिल्पकारों को स्वाबलम्बी बनाने की दिशा मे यह कार्य किया गया है।पिपरिया बाकल के स्वयं सहायता समूह जिसमे कुम्हार समाज की सभी 12 महिला सदस्य है उनके द्वारा दीपोत्सव पर्व पर दीपक बनाने का कार्य किया है।
आगामी समय मैं भी अन्य समूहों को तीज त्यौहार मैं ऐसे कार्य करने प्रेरित किया जाएगा ताकि समूह की महिलाएं स्वालम्बी बन सके।

इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें। 

Click Here >> Donate Now

 

इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।

इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।

Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।


इस ख़बर को शेयर करें