महिलाओं ने किया आतंकवाद का पुतला दहन  

इस ख़बर को शेयर करें

जबलपुर :जय महाकाल संघ अंतरराष्ट्रीय बजरंग दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष कन्हैया रामकृष्ण तिवारी के दिशा निर्देश पर महिला महासंघ के द्वारा खम्बताल मार्केट सदर में हिन्दुओं की जघन्य हत्या एवं धार्मिक नरसंहार, आतंकवादियों द्वारा हिन्दुओं की हत्या के विरोध में आतंकवाद का पुतला दहन एवं प्रदर्शन  किया गया,साथ ही प्रांत अध्यक्ष श्रीमती राधा कन्हैया तिवारी के द्वारा सरकार से आतंकवादियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की मांग की गई और महिलाओं से आव्हान किया गया कि वो हर परिस्थिति से लड़ने तैयार रहें। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में श्रीमती राधा तिवारी,नीलू स्वामी, कृष्णा अग्रवाल,श्वेता पिल्ले बैन, वंदना राजपूत,मरीमा पिल्ले, सीमा बैन, संगीता पासी,नेहा सोंधिया, सौम्या बर्मन, किरण ठाकुर,वंदना बिरहा, ऊषा शुक्रवारे,ममता रजक,अनिता कश्यप,छाया कुरील,जमना बैन, रविंदर पाल चढ्ढा,रोहित बैन,वंश पिल्ले,श्रीकांत पिल्ले, इत्यादि कार्यकर्ता थे।


इस ख़बर को शेयर करें