महिलाएं बनीं बाराती,तुलसी शालिग्राम विवाह पर निकली भव्य बारात

इस ख़बर को शेयर करें

 

जबलपुर/सिहोरा- कार्तिक मास शुक्ल पक्ष की एकादशी पर देवउठनी ग्यारह हर्षोल्लास से मनाई गई। भक्तों ने उपवास रखकर घर घर में गन्ने का मंडप बनाकर उसे आकर्षक रांगोली से सजाकर भगवान शालिग्राम माता तुलसी की पूजा अर्चना कर विवाह रचाया।मान्यता है की आज के दिन भगवान नारायण चार माह की निद्रा से बाहर आते है और संसार के संचालन के तौर पर अपना कार्य सम्हालते है।इसे देवोत्थान,प्रबोधनी एकादशी भी कहा जाता है तथा जो लोग साल भर की एकादशी का उपवास नही रख पाते है वो अगर देवउठनी एकादशी का ब्रत रख ले तो उन्हे सभी एकादशियों का पुण्य मिल जाता है और अंजाने में किए गये सारे पाप दूर हो जाते है। शनिवार को नगर उपनगर खितौला में अनेक स्थानों में भगवान की बारात श्रद्धा भक्ति भाव के साथ निकाली गई।

शिव मंदिर से निकली बारात

पूर्ण श्रद्धा भक्ति भाव के साथ भगवान शालिग्राम की शिव रामायण मंडल की महिलाओं द्वारा बारात निकाली गई जो जेल रोड़ स्थित शिव मंदिर वार्ड 2 से प्रारम्भ होकर ज्वालामुखी चौराहा,पुराना बस स्टेंड,शनि मंदिर,बाबाताल से होकर निकली तथा वार्ड 11 स्थित संत बनवारी दास निवास में साधना मिश्रा ने बारात की आगवानी कर भव्य स्वागत किया गया उसके बाद बारात शुभारंभ स्थल पर संपन्न हुई। तत्पश्चात महिलाओं ने बाकायदा मंडप बनाकर हल्दी चीकट कर भगवान का माता तुलसी के साथ विवाह रचाया बाराती बनी सभी महिलाओं ने धार्मिक धुन में जमकर नृत्य भी किया अंत में प्रसाद वितरण किया गया। आयोजन को सफल बनाने में बेबी पाल पार्षद,मीना परौहा,रोशनी गर्ग,आशा सोनी,रानू परौहा,अर्चना शुक्ला, बंदना पटेल,नीतू पाठक,कंचन सोनी,पूज्यनीय पांडे,प्रतिभा अग्निहोत्री का योगदान रहा।

 

इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें। 

Click Here >> Donate Now

इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।

इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।

Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।


इस ख़बर को शेयर करें