कार की टक्कर से पत्नी की मौत पति घायल 

इस ख़बर को शेयर करें

जबलपुर:एक बेलगाम कार की टक्कर से स्कूटी चालक डॉक्टर घायल हो गया जबकि उसकी पत्नी की मौत हो गई।पुलिस ने कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए मामले की जांच सुरु कर दी है।

लहराते हुए मार दी टक्कर 

मामला गोरखपुर थाना क्षेत्र का है पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक़  6 दिसंबर के दिन  गोरखपुर में गुरूद्वारा के पास डाक्टर सुशील केली के दवाखाना के पास एक्सीेडेण्ट होने की सूचना पर पहुॅची पुलिस केा हनुमान प्रसाद तिवारी उम्र 51 वषर् निवासी पंसारी मोहल्ला गोरखपुर ने बताया कि वह डाक्टर अनुपम साहनी की अस्पताल में डियूटी डाक्टर के रूप में काम करता है  दिनंाक 6-12-23 की दोपहर लगभग 2 बजे दिन में अपने घर से पत्नी सरिता तिवारी को एक्टीवा में बैठाकर जा रहा था,   पत्नी सरिता पीछे एक्टिवा में बैठी थी हल्का पानी गिर रहा था हम दोनेां रेनकोटर् पहने थे जैसे ही गोरखपुर गुरूद्वारा के पास डाक्टर सुशील कैली के दवाखाना के पास पहुॅचे  सामने साईड चैथापुल तरफ से एक अज्ञात कार के चालक ने अपनी गाड़ी लहराकर चलाकर लाया और उसकी एक्टिवा के हेण्डल में टकराते हुये निकला तो वह एवं उसकी पत्नी अपनी एक्टिवा सहित गिर गये जिससे उसे दाहिने हाथ की गदेली में चोट आई पत्नी सरिता तिवारी उम्र 50 वषर् को सिर में चोट आयी थी फिर आने जाने वालों लोगो ने हम दोनेां को डाक्टर कैली के यहंा लेकर गये डाक्टर ने उसकी पत्नी को मृत होना बताया, वहीं सूचना पर पहुँची पुलिस ने पंचनामा कायर्वाही कर शव को पीएम हेतु भिवाजते हुये आरोपी कार चालक के विरूद्ध के विरूद्ध धारा 279, 337, 304 ए भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

 


इस ख़बर को शेयर करें