2025 में कब है होलीका दहन ?

इस ख़बर को शेयर करें

ज्योतिषचार्य निधिराज त्रिपाठी:वैदिक पंचाग्डानुसार एवं ज्योतिष ग्रन्थानुसार भद्रा को अशुभ माना गया हैं भद्रा काल में कोई भी शुभ और मांगलिक कार्य करना शुभ नहीं माना जाता है, जब भद्रा का निवास पृथ्वी पर होता है तो यह भद्रा मनुष्यों को नुक्सान पहुंचाती है यह अलग अलग राशियों के अनुसार तीनो लोकों में भ्रमण करती है।
पीयूष धारा एवं मुहूर्त चिंतामणि के अनुसार —————————— १—- “” स्वर्गे भद्रा शुभं कुर्यात, पताले धनागम: “” ।
२—– “” स्वर्गे भद्रा शुभं कार्यम्
पाताले वांछित दायिनी,
मृत्यु लोके यदा भद्रा ,
सर्व कार्यविनाशिनी ।।
३—– महर्षि कश्यपानुसार
“” न कुर्यात मंगलम् विष्टया ० “”
भद्रा बारह प्रकार की होती है , और यह शनि की सगी बहन है।
विशेष ——– जब चन्द्रमा – कर्क, सिंह, कुम्भ, मीन विचरण करता है उस दौरान भद्रा विष्टी करण योग होता है।
मुहूर्त ——– 13 मार्च 2025 को रात्रि 11 बजकर 29 मिनिट भद्रा व्याप्त रहेगी भद्रा काल में होलिका दहन वर्जित है इसलिए होलिका दहन का शुभ मुहूर्त 13 मार्च को रात्रि 11 बजकर 29 मिनिट पर भद्रा समाप्त होने के साथ ही होलिका दहन प्रारंभ होगा ।
“”” ईयं भद्रा शुभकार्येषु अशुभाभवति “”” ।

इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें। 

Click Here >> Donate Now

इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।

इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।

Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।


इस ख़बर को शेयर करें