स्वस्थ लोकतंत्र की दवा है मतदान,एक_एक वोट देता है मजबूती

इस ख़बर को शेयर करें

स्लीमनाबाद_ जिस तरह से शरीर को स्वस्थ रखने के लिए हम रोजाना योग, साइक्लिंग आदि करते हैं, ठीक वैसे ही स्वस्थ लोकतंत्र के लिए मतदान बहुत जरूरी है। एक-एक वोट इसकी सेहत को मजबूती प्रदान करता है। जितनी ज्यादा वोटिंग होगी, उतनी मजबूत व सशक्त सरकार बनेगी। जो देशहित और देशवासियों के लिए ठोस निर्णय लेने में उतनी ही सक्षम होगी। इसलिए 26 अप्रैल को अधिक से अधिक मतदाता थोड़ा सा समय निकालकर मतदान करने जरूर जाएं। ये बात स्वामी विवेकानंद शासकीय महाविद्यालय स्लीमनाबाद मैं मतदाता जागरुकता कार्यक्रम मैं प्राचार्या डॉ सरिता पांडेय ने कहीं। उन्होंने अपने पूरे स्टाफ व छात्र _छात्राओ को भी आवश्यक रूप से वोट करने की बात कही।

मतदान करना हमारा पहला दायित्व_
स्वीप अभियान प्रभारी डॉ प्रीति यादव ने कहा लोकतंत्र की खूबसूरती मतदान के दिन दिखाई देती है। जब करोड़ों लोग अपना जनप्रतिनिधि चुनने के लिए कतार में लगे होते हैं और निष्पक्ष होकर अपना नेता चुनते हैं। महिलाएं, युवा, पुरुष और बुजुर्ग हर आयु का मतदाता देखकर दुनिया भी इस लोकतांत्रिक व्यवस्था की तारीफ करती है।

वही डॉ प्रीत नेगी ने कहा मतदान लोकतंत्र का अभिन्न अंग है और लोगों के लिए अपनी बात रखना जरूरी है। सभी को वोट देने का अधिकार है, जिसका अर्थ है कि सभी भारतीय अपनी पसंद की सरकार के लिए वोट कर सकते हैं। मतदान करके, आप बदलाव ला सकते हैं और अपने समुदाय में बदलाव ला सकते हैं।
इसके साथ ही छात्र_छात्राओ ने रंगोली व कार्टून प्रतियोगिता से मतदाता जागरूकता का संदेश दिया गया।
इस दौरान डॉ रंजना वर्मा, डॉ भारती यादव,अंजना पांडेय सहित महाविद्यालय स्टॉफ व छात्र _छात्राओ की उपस्थिति रही।

 


इस ख़बर को शेयर करें