धड़ल्ले से हो रहे बोरवेल खनन,प्रतिबंधात्मक आदेश का नही दिख रहा कोई असर

इस ख़बर को शेयर करें

(सुग्रीव यादव ):स्लीमनाबाद- ग्रीष्मकालीन समय चल रहा है।ग्रीष्मकालीन समय मैं पेयजल की समस्या न उतपन्न हो इसके लिए जिले के कलेक्टर अविप्रसाद के द्वारा गत दिनों जिले मे नवीन बोरवेल खनन पर प्रतिबंध लगाने के आदेश किये थे।विशेष परिस्थिति मैं एसडीएम की अनुमति से बोरवेल खनन किया जा सकता है।लेकिन बहोरीबंद विकासखण्ड मैं इन दिनों धड़ल्ले से बोरवेल खनन चल रहा है।जबकि पठार अंचल मैं पानी की समस्या गहराने लगी है।
कलेक्टर के आदेश को दरकिनार कर बोरवेल मशीन संचालक खनन कर रहे है।वही विकासखण्ड के जिम्मेदार अधिकारी भी कलेक्टर के आदेश का पालन करवाने रुचि नही दिखा रहे है।जिससे कलेक्टर का आदेश दिखावा बनकर रह गया।
शुक्रवार को स्लीमनाबाद तहसील मुख्यालय मैं धड़ल्ले से बोरवेल खनन हो रहा था।
जिसकी जानकारी भी प्रशासनिक अधिकारियों को देने फोन लगाया जाता है लेकिन जिम्मेदार अधिकारी फोन तक रिसीव नही करते है। जिससे कही न कही जिम्मेदार अधिकारियों पर सवालिया निशान उठने लगे है।
हैरत की बात तो यह कि बोरवेल मशीन संचालक दिन की वजह रात्रि मैं बोरवेल खनन कर रहे है।
बोरवेल खनन पर रोक लग सके इसके लिए राजस्व व पुलिस विभाग के अधिकारी ध्यान नही दे रहे है।

इनका कहना है- राकेश चौरसिया एसडीएम बहोरीबंद

विकासखण्ड क्षेत्र मे यदि कलेक्टर के प्रतिबंधात्मक आदेश के बाद बिना अनुमति के बोरवेल खनन हो रहा है तो यह नियम के विपरीत है।राजस्व विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि कही से भी बोरवेल खनन की शिकायते प्राप्त हो रही है तो तुरंत संज्ञान ले।फिर भी राजस्व विभाग के अधिकारियों के द्वारा हीलाहवाली की जा रही है तो संबधित अधिकारियों पर कारवाई की जाएगी।


इस ख़बर को शेयर करें