81 गांव के ग्रामीणों को मिलेगी अब बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं

इस ख़बर को शेयर करें

सुग्रीव यादव स्लीमनाबाद : तहसील स्लीमनाबाद क्षेत्र अंतर्गत आने वाले 81 गांव के ग्रामीणों को अब बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं स्लीमनाबाद मैं मुहैया हो सकेंगी।मरीजो को उपचार के लिए दूरदराज नही भटकना पड़ेगा।
क्योंकि 5 करोड़ 73 लाख रूपये की लागत राशि से नवनिर्मित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मै बुधवार से स्वास्थ्य सुविधाओं का संचालन शुरू हो गया!बुधवार को डॉ शिवम दुबे सहित चिकित्सा स्टॉफ ने नवनिर्मित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रथम पूज्य देव भगवान गणेश की प्रतिमा विराजित की गई ओर पूजा अर्चना कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का संचालन शुरू किया!स्लीमनाबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र 30 बिस्तरीय है!

लोकार्पण के तीन माह बाद शुरू हुआ संचालन

5 करोड़ 73 लाख रूपये की लागत राशि नवनिर्मित स्लीमनाबाद सामुदायिक भवन का लोकार्पण खजुराहो सांसद वी डी शर्मा के द्वारा 28 जनवरी को किया गया था!
लोकार्पण होने के बाद इसके संचालन शुरू करने मै लेटलतीफी की गई!तीन माह का समय बीत जाने के बाद अब जाकर संचालन शुरू हुआ!अभी हाल ही मै प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का चिकित्सा स्टाफ ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मै सेवाए देंगा,!लोक स्वास्थ्य परिवार कल्याण विभाग के द्वारा कोई नई नियुक्ति नही की गई!गौरतलब है कि क्षेत्रवासियों की मांग पर विधायक प्रणय पांडेय ने स्लीमनाबाद प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का उन्नयन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के रूप मै कराया था!

 


इस ख़बर को शेयर करें