रिपोर्ट नहीँ लिखी तो बीच सड़क में शव रखकर ग्रामीणों ने किया चक्काजाम

इस ख़बर को शेयर करें

 

जबलपुर :आज दोपहर के समय मझोली के पिपलदेवरी ग्राम में उस वक्त हंगामा खड़ा हो गया जब  ग्रामीणों ने शव को बीच सड़क में रखकर जाम लगा दिया, ग्रामीणो का आरोप है की गांव के दबंगो ने युवक को जहर देकर मार दिया और पुलिस ने रिपोर्ट तक नहीं लिखी,

क्या है मामला 

मामला मझौली थाना क्षेत्र के चरगवां ग्राम का है युवक की मौत के बाद जैसे ही शव मैडिकल से पिपलदेवरी गांव पँहुचा तो ग्रामीण शव को सड़क पर रखकर सड़क जाम कर न्याय की मांग करने लगे, आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस पर कार्यवाही न करने का आरोप लगाया है, साथ ही पुलिस की कार्यप्रणाली से नाराज ग्रामीण पिपलदेवरी में शव को बीच सड़क में रखकर मझौली सिहोरा सड़क मार्ग में चक्का जाम लगा दिए,वहीं सड़क जाम होने की खबर मिलते ही एसडीओपी पारुल शर्मा सिहोरा और मझोली पुलिस मौके पर पहुँची एसडीओपी के आस्वासन पर किसी तरह ग्रामीण मानें और सड़क से जाम हट सका,

पुलिस पर लगाया आरोप 

वहीं मृतक के परिजनों का आरोप है की अर्जुन पिता स्वर्गीय अमर सिंह उम्र 18 वर्ष निवासी चरगवां को आरोपियों ने विगत दिवस गुरुवार के दिन दर्शनी के पास बुलाकर पहले मारपीट की लेकिन किसी तरह युवक वहां से भागा जिसे बाद में तीनों ने जहर दे दिया ।वहीं रिपोर्ट करने थाना पहुँचे युवक की रिपोर्ट भी नहीं लिखी गई इतना ही नहीँ मझोली अस्पताल में युवक का के बयान लिए गए थे मझोली अस्पताल में युवक की नाजुक हालत देखते हुए डॉक्टरों ने युवक को मेडीकल रिफर कर दिया था जहां पर इलाज के दौरान देर रात युवक ने दम तोड़ दिया।

लगाया सड़क पर जाम

मृतक के परिजनों सहित सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों द्वारा सड़क पर शव रखकर जाम लगा दिया गया,ग्रामीणो का आरोप है की पुलिस द्वारा उनकी रिपोर्ट नहीँ लिखी गई,  नाराज ग्रामीणों ने आज दोपहर के समय पिपलदेवरी मे शव रखकर आरोपियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही की मांग करते हुए सड़क पर जाम लगा दिया था,बताया जा रहा है सड़क पर लगभग दो से ढाई घँटे तक जाम लगा रहा ,वहीं सूचना पर पहुँचीं सिहोरा एसडीओपी पारुल शर्मा के आस्वासन पर ग्रामीण मानें और सड़क से जाम हट सका ,

इनका कहना है, मर्ग कायम है मर्ग डायरी मंगाई गई है ,में खुद इस केस की जांच कर रही हूँ,जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जायेगी,

सिहोरा एसडीओपी पारुल शर्मा


इस ख़बर को शेयर करें