लोकतंत्र के महायज्ञ मैं सभी हो शामिल दे आहुति

इस ख़बर को शेयर करें

सुग्रीव यादव स्लीमनाबाद– मतदान लोकतंत्र का महापर्व है।
समाज ,क्षेत्र और  देश विकास के लिए मतदान आवश्यक है।निष्पक्ष व निर्भीक होकर अपने मताधिकार का उपयोग करे।
26 अप्रैल को खजुराहो संसदीय सीट के लिए मतदान होना है।इसलिए इस लोकतंत्र के महायज्ञ मैं सभी मतदाता बढ़ चढ़कर हिस्सा लेकर आहुति देवे।उक्त बातें जन अभियान परिषद के विकासखंड समन्यवक अरविंद शाह ने ग्राम पंचायत अमोच मैं आयोजित मतदाता जागरूकता कार्यक्रम मैं कही।
साथ ही गांव मैं रैली निकालकर लोकतंत्र के महायज्ञ मैं शामिल होने का संदेश दिया गया।इस दौरान मतदान नारे वोट डालने जाना है अपना फर्ज निभाना है,  बूढ़े हो या जवान सभी करें मतदान के नारे लगाकर ग्रामीणों को जागरूक किया गया।
जहां लोकतंत्र के महायज्ञ मैं आहुति देने एक स्वर मैं आवाज गूंजी की हम करेंगे मतदान,लोकतंत्र के उत्सव मैं शामिल होंगे।साथ ही मतदान का संकल्प दिलाया गया। कहा कि मतदान करना प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है।इसलिए बिना किसी प्रलोभन के मतदान करें।हम भारत केनागरिक,लोकतंत्र मैं अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते है कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाये रखेंगे तथा स्वतंत्र निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए निर्भीक होकर धर्म,जाति, समुदाय,भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना लोकतंत्र के उत्सव मैं मताधिकार का प्रयोग करेंगे।
इस दौरान सरपंच नरेश दहायत,सचिव प्रकाश यादव,राम सिंह पटेल ,अवधेश बैरागी ,विनोद सैयाम,सरजू प्रसाद सेन ,आगनबाड़ी कार्यकर्ता रजनी काछी, आशा काछी ,सहायिका मिथलेश यादव, काशी बाई, गुलाब सिंह ठाकुर, सुघराम काछी, सतेंद्र काछी, सिद्धार्थ दाहिया एवं गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति रही।


इस ख़बर को शेयर करें