सोमवार के दिन 14 ग्राम पंचायतों में पहुँचेगी विकसित भारत संकल्प यात्रा 

इस ख़बर को शेयर करें

जबलपुर,विकसित भारत संकल्प यात्रा सोमवार 18 दिसम्बर को जिले के ग्रामीण क्षेत्र में 14 ग्राम पंचायतों का भ्रमण करेगी । केन्द्र शासन की योजनाओं का लाभ सभी पात्र हितग्राहियों को पहुंचाने तथा देश में हुये विकास से आम लोगों को परिचित कराने निकाली जा रही इस यात्रा के दौरान एलईडी स्क्रीन से सुसज्जित रथ द्वारा जन कल्याणकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार भी किया जायेगा । इसके साथ ही इन योजनाओं का लाभ लेने से शेष रह गये पात्र हितग्राहियों से आवेदन प्राप्त करने संबंधित विभागों द्वारा शिविर लगाये जायेंगे। यात्रा के दौरान नागरिकों के स्वास्थ्य परीक्षण भी चिकित्सकों द्वारा किया जायेगा ।
जिला पंचायत से प्राप्त जानकारी के अनुसार विकसित भारत संकल्प यात्रा सोमवार 18 दिसम्बर को जबलपुर जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत पडुवा एवं परासिया पहुँचेगी । इसी प्रकार मझौली जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत इंद्राना एवं कापा, जनपद पंचायत सिहोरा में ग्राम पंचायत धरमपुरा एवं हृदयनगर, जनपद पंचायत पनागर में ग्राम पंचायत इमलिया टिकारी एवं निरन्दपुर, जनपद पंचायत पाटन में कुंवरपुर एवं कटरा बेलखेड़ा, जनपद पंचायत शहपुरा में ग्राम पंचायत बिलखरवा एवं हीरापुर (बंधा), जनपद पंचायत कुण्डम में ग्राम पंचायत महेशपुरी एवं झिरिया का भ्रमण करेगी ।
विकसित भारत संकल्प यात्रा के भ्रमण के दौरान प्रचार रथों से केंद्र शासन की योजनाओं का प्रचार प्रसार किया जायेगा । इसके पहले स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा यात्रा का स्वागत किया जायेगा तथा प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के सन्देश का प्रसारण होगा । केन्द्र शासन की विभिन्न योजनाओं के तहत लाभांवित हितग्राही “मेरी कहानी मेरी जुबानी” की थीम पर अपना अनुभव साझा करेंगे। किसानों को प्राकृतिक खेती अपनाने के लिए प्रोत्साहित करने “माटी कहे पुकार के” की थीम पर स्कूली बच्चों द्वारा कार्यक्रम प्रस्तुत किये जायेंगे। केन्द्र शासन की विभिन्न जनकल्याण की योजनाओं पर केन्द्रित ऑनलाइन क्विज प्रतियोगिता भी होगी। क्विज प्रतियोगिता में प्रथम तीन विजेताओं को कैप और टी-शर्ट पुरस्कार स्वरूप ढ़ी जायेगी । मृदा परीक्षण एवं स्वाइल हेल्थ कार्ड बनाने कृषि विभाग द्वारा शिविर लगाया जायेगा । आयुष्मान कार्ड बनाने, विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों के ई-केवायसी करने, आधार अपडेशन, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत पात्र हितग्राहियों की पात्रता पर्ची बनाने, बैंको से जुडी प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री जनधन योजना एवं अटल पेंशन योजना का लाभ पात्र हितग्राहियों को पहुंचाने तथा प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत रसोई गैस कनेक्शन प्रदान करने भी शिविर इन ग्राम पंचायतों में संबंधित विभागों द्वारा लगाये जायेंगे। किसान क्रेडिट कार्ड बनाने के लिए भी अलग से स्टॉल लगाया जायेगा। प्रधानमंत्री मुद्रा लोन, प्रधानमंत्री आवास योजना आदि प्रमुख योजनाओं का लाभ पहुंचाने भी यात्रा के दौरान इन ग्राम पंचायतों में संबंधित विभागों द्वारा शिविर लगाये जायेंगे। यात्रा के दौरान केन्द्र शासन की योजनाओं के तहत पात्र पाये गये हितग्राहियों को मौके पर ही हितलाभों का वितरण भी किया जायेगा।
19 और 20 को इन ग्राम पंचायतों का भ्रमण करेगी विकसित भारत संकल्प यात्रा
जिला पंचायत से प्राप्त रुट चार्ट के अनुसार विकसित भारत संकल्प यात्रा मंगलवार 19 दिसम्बर को जनपद पंचायत जबलपुर की ग्राम पंचायत नन्हाखेड़ा और घुंसौर एवं बुधवार 20 दिसम्बर को ग्राम पंचायत मंगेली और बढैयाखेड़ा, जनपद पंचायत मझौली में 19 दिसम्बर को ग्राम पंचायत गौरा नेगई और टिकुरी एवं 20 दिसम्बर को ग्राम पंचायत कोनी कला, लोहारी (अनघोरा) और गठौरा, जनपद पंचायत पनागर में 19 दिसम्बर को ग्राम पंचायत लखना और कालाडूमर एवं 20 दिसम्बर को ग्राम पंचायत बम्हनौदी और उर्दुआकला, जनपद पंचायत पाटन में 19 दिसम्बर को ग्राम पंचायत बेनीखेड़ा और बिनैकी एवं 20 दिसम्बर को ग्राम पंचायत गनयारी और मुर्रई, जनपद पंचायत शहपुरा में 19 दिसम्बर को ग्राम पंचायत बरखेड़ा (सहजपुर) और सहजपुर एवं 20 दिसम्बर को ग्राम पंचायत कैथरा और गड़रपिपरिया, जनपद पंचायत कुंडम में 19 दिसम्बर को ग्राम पंचायत हरदुलीकला और चौरईकला एवं 20 दिसम्बर को ग्राम पंचायत आमाटिटहा और कुंवरहट तथा जनपद पंचायत सिहोरा में 19 दिसम्बर को ग्राम पंचायत गोसलपुर और कछपुरा एवं 20 दिसम्बर को ग्राम पंचायत जुझारी और घुघरी नवीन का भ्रमण करेगी ।

 


इस ख़बर को शेयर करें