केंद्रीय राज्य मंत्री, सांसद बैतूल डी डी उइके को दी निर्दोष हिंदू संत श्री आशारामजी बापू के केस की महत्वपूर्ण जानकारी

इस ख़बर को शेयर करें

राजेश मदान :बैतूल। केंद्रीय राज्य मंत्री एवं बैतूल, हरदा, हरसूद लोकसभा सांसद डीडी उइके से उनके निवास पर श्री योग वेदांत सेवा समिति बैतूल के संरक्षक राजेश मदान द्वारा सौजन्य भेंट करके निर्दोष हिंदू संत श्री आशारामजी बापू की शीघ्र ससम्मान रिहाई की मांग करते हुए उन्हें केस से संबंधित महत्वपूर्ण सबूतों की जानकारी का दस्तावेज सौंपा गया। जिसमें बताया गया है कि किस तरह सुनियोजित षड्यंत्र करके एक बालिग लड़की को नाबालिग बताकर निर्दोष हिंदू संत को झूठे केस में फसाया गया है और 12 वर्षों से आज तक उन्हे एक दिन की भी पेरोल या जमानत नही दी गई है जबकि बड़े बड़े जघन्य अपराधियों, माफियाओं को तुरंत बेल दे दी गई है तो फिर निर्दोष हिंदू संत को वृद्धावस्था और गंभीर बीमारियों में भी आज तक कोई राहत क्यों नही दी गई।

सारे सबूत बापूजी के पक्ष में

जब मेडिकल रिपोर्ट में क्लीन चिट दी गई है सारे सबूत बापूजी के पक्ष में है। कई प्रसिद्ध अधिवक्ताओं और प्रसिद्ध हस्तियों ने पूज्य बापूजी के समर्थन में वक्तव्य दिए है। संत समाज ने भी समर्थन करते हुए न्यायपालिका और सरकार से शीघ्र रिहाई की मांग की है।फिर भी निर्दोष संत की रिहाई न होना न्यायपालिका और सरकार पर सवाल खड़े करता है।जो देश में हिंदुत्ववादी सरकार के होते हुए एक हिंदू संत के मानवाधिकारों की रक्षा नहीं कर पा रही है। बापूजी ने करोड़ों धर्मांतरित लोगों की हिन्दू धर्म में घर वापसी करवाई है किंतु जबसे उन्हे जेल में बंद किया गया है तबसे मिशनरियों द्वारा देशभर में तेजी से धर्मांतरण शुरू किया जा रहा हैं।श्री मदान ने बताया कि पूरे देश में बापूजी के 11 करोड़ से अधिक साधक और अनुयायी है जो विगत 12 वर्षों से उनकी शीघ्र रिहाई की मांग कर रहे है जिसे अनसुना किया जा रहा है। किंतु अब देशभर के करोड़ों साधकों की भावनाओं को ध्यान रखते हुए आपसे आग्रह है कि इस केस को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समक्ष रखकर एक निर्दोष हिंदू संत को न्याय दिलाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा करें।


इस ख़बर को शेयर करें