बुध का धनु राशि में गोचर: देश-दुनिया और शेयर मार्केट में आएंगे उतार-चढ़ाव!

इस ख़बर को शेयर करें

ज्योतिषचार्य निधिराज त्रिपाठी

बुध का धनु राशि में गोचर: समय ,कन्‍या और मिथुन राशि के स्‍वामी एवं बुद्धि और व्‍यापार के कारक बुध 04 जनवरी, 2025 को सुबह 11 बजकर 55 मिनट पर धनु राशि में प्रवेश करेंगे। तो चलिए अब जानते हैं कि बुध के धनु राशि में गोचर करने का राशियों और देश-दुनिया पर क्‍या प्रभाव देखने को मिलेगा।
धनु राशि में बुध: विशेषताएं
धनु राशि में बुध के होने पर व्‍यक्‍ति उत्‍साहित और गतिशील बनता है एवं उसके बोलने और सोचने का तरीका दार्शनिक होता है। ये जातक बौद्धिक रूप से साहसी होते हैं और हमेशा अपनी बुद्धि एवं ज्ञान को बढ़ाने एवं दुनिया को गहराई से समझने की कोशिश करते हैं। ये सीधी बात करना पसंद करते हैं और ऊर्जावान एवं प्रेरणादायक होते हैं। लेकिन ये बेचैन रहते हैं और इनका बेबाकी से सच बोलना कभी-कभी इनके रिश्‍तों और निजी जीवन में चुनौतियां पैदा कर सकता है।

जिन जातकों की कुंडली में बुध धनु राशि में होते हैं, वे खुले विचारों वाले होते हैं और बड़ा सोचते हैं। ये गहराई में जाने के बजाय ऊपर बात पर ही ध्‍यान देते हैं। इनके विचार अक्‍सर दार्शनिक, अध्‍यात्‍म और उच्‍च ज्ञान पर केंद्रित होते हैं।
ये आशावादी और उत्‍साह से भरपूर होते हैं। इनके अनुसार दुनिया संभावनाओं से भरी हुई है और इन्‍हें दृढ़ विश्‍वास होता है कि चीज़ें सुधर सकती हैं।
यह स्थिति इनके बात करने के तरीके को उत्‍साहित बनाती है और ये अपनी सकारात्‍मक ऊर्जा और प्रगति में विश्‍वास रखने की प्रवृत्ति से अक्‍सर दूसरों को प्रोत्‍साहित करते हैं।
जिन लोगों की कुंडली में धनु राशि में बुध स्थित होता है, वे जातक जिज्ञासु स्‍वभाव के होते हैं और हमेशा नवीन ज्ञान एवं अनुभवों की तलाश में रहते हैं। ये अलग-अलग संस्‍कृतियों, दर्शन शास्‍त्र और विचारों के बारे में जानने में रुचि रखते हैं।
ये उच्‍च शिक्षा, विदेशी भाषाओं को सीखने या किसी भी ऐसी चीज़ के प्रति आकर्षित होते हैं, जो इनके दृष्टिकोण और बुद्धि को बढ़ाने का काम करे।
इनका दर्शनशास्‍त्र, धर्म और ऊंचे विचारों में रुचि होती है और ये जातक अक्‍सर इन्‍हीं विषयों के ईर्द-गिर्द होने वाली बातचीत में शामिल होते हैं। सही या गलत को लेकर इनका एक मज़बूत विचार होता है और इन्‍हें नैतिक विषयों पर बात करना अच्‍छा लगता है।
इन्‍हें काल्‍पनिक अवधारणाओं पर बात करना पसंद होता है और ये कम गहराई वाली या ज्‍यादा व्‍यावहारिक बातों से परेशान हो सकते हैं।
धनु राशि में बुध के होने की चुनौतियां
उद्दंडता: इनका बेबाक और सच बोलना कभी-कभी दूसरों की भावनाओं को ठेस पहुंचा सकता है, खासकर अगर ये सामने वाले की संवेदनशीलता के बारे में सोचने में विफल रहें, तो ऐसा होने की संभावना अधिक रहती है।
फोकस की कमी: ये एक विचार से दूसरे विचार पर बहुत जल्‍दी पहुंच जाते हैं और इस वजह से इनमें फोकस की कमी देखी जाती है और इन्‍हें अपने कार्यों एवं जिम्‍मेदारियों को पूरा करने में कठिनाई हो सकती है।
अत्‍यधिक दार्शनिक: ये जातक कभी-कभी काल्‍पनिक विचारों या सैद्धांतिक अवधारणाओं पर अधिक ज़ोर दे सकते हैं एवं व्‍यावहारिक जानकारी की उपेक्षा कर सकते हैं जो कि इनके विचारों को फलीभूत करने के लिए आवश्‍यक है।

बुध का धनु राशि में गोचर: विश्‍व पर प्रभाव
वैदिक ज्‍योतिष के अनुसार जिन जातकों की कुंडली में बुध ग्रह धनु राशि में होता है, उन्‍हें साइकोलॉजी, रिसर्च या ऐसे क्षेत्र में नौकरी मिल सकती है जहां पर गहन अध्‍ययन करने की आवश्‍यकता होती है। पश्चिमी ज्‍योतिष के अनुसार बुध की यह स्थिति साइकोलॉजी, पत्रकारिता या अध्‍ययन से संबंधित क्षेत्रों में नौकरी के लिए अनुकूल है। ऐसे लोगों में ये बात आम होती है कि ये छिपे हुए रहस्‍य या छिपे हुए ज्ञान से सीखना चाहते हैं।

अध्‍ययन, संचार प्रौद्योगिकी और साइकोलॉजी
बुध की यह स्थिति अध्‍ययन, टेक्‍नोलॉजी और कॉमर्स जैसे क्षेत्रों का समर्थन करती है।
अगर आप उपरोक्‍त में से किसी भी क्षेत्र में काम करते हैं, तो बुध का धनु राशि में गोचर आपको पहचान और समृद्धि के साथ-साथ तुरंत सफलता दिला सकता है।
अगर आप तकनीक के क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं, तो बुध का धनु राशि में होना आपके लिए फलदायी साबित होगा।
भले ही बुध की यह स्थिति उत्‍कृष्‍ट न हो लेकिन साइकोलॉजी, अध्‍ययन और वैज्ञानिक आविष्‍कारों से संबंधित लोगों को शानदार परिणाम दे सकती है।
केमिकल उद्योगों में काम करने वाले लोगों को भी बुध के धनु राशि में गोचर करने से लाभ मिल सकता है।
जिन क्षेत्रों में किसी खास विषय का गहन अध्‍ययन करने की ज़रूरत होती है, वे क्षेत्र इस गोचर के दौरान उत्‍कृष्‍ट होंगे।
जासूसी एजेंसियों और ऐसे पेशे से जुड़े लोगों को भी इस गोचर से फायदा होगा।

बुध का धनु राशि में गोचर: स्‍टॉक मार्केट पर असर
शेयर मार्केट रिपोर्ट के अनुसार मीडिया और प्रसारण, दूरसंचार और अस्‍पताल प्रबंधन से संबंधित क्षेत्रों के अच्‍छा प्रदर्शन करने की उम्‍मीद है।
परिवहन निगम से संबंधित उद्योगों के भी बेहतरीन प्रदर्शन करने की संभावना है।
इस समय संस्‍थानों, आयात और निर्यात सभी क्षेत्र समृद्ध होंगे।
फार्मास्‍यूटिकल और सार्वजनिक दोनों क्षेत्रों के मज़बूत प्रदर्शन करने के संकेत हैं।
रिसर्च एंड डेवलपमेंट के क्षेत्र भी प्रगति देखने को मिलेगी।

 

इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें। 

Click Here >> Donate Now

इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।

इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।

Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।


इस ख़बर को शेयर करें