लाठी खिलाडिय़ों की मदद के लिए आगे आया व्यापारी संगठन 

इस ख़बर को शेयर करें

राजेश मदान बैतूल। अगर किसी चीज को शिद्दत से चाहो तो पूरी कायनात तुम्हे उससे मिलाने में लग जाती है। ईश्वर भी उनकी सहायता किसी न किसी माध्यम से करवा ही देता है कुछ ऐसा ही हुआ बैतूल के चुन्नीढाना की लाठी खिलाड़ी चार बेटियों के साथ। बैतूल की लाठी खिलाड़ी लड़कियां आर्थिक हालातों के चलते प्रतियोगिता में हिस्सा लेने से परेशान थी। जिनका राष्ट्रीय स्तर पर भूटान जाने के लिए चयन तो हो गया किंतु भूटान जाने के लिए आर्थिक समस्या मुंह बाये खड़ी थी। जब अखबारों में प्रकाशित समाचारों से कनफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स बैतूल (कैट) के ग्रुप को जानकारी हुई तो उन्होंने तत्काल संगठन के सदस्यों के सहयोग से 14251 रुपए की आर्थिक मदद लाठी खिलाडिय़ों को उनके निवास पर जाकर उपलब्ध कराई। व्यापारी संगठन कैट के प्रचार सचिव राजेश मदान ने बताया कि लाठी खिलाडय़िों का बैतूल के कनफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स के व्यापारी संगठन के सदस्यों ने आर्थिक मदद के साथ बेटियों का हौसला बढ़ाते हुए विश्वास जताया कि वें विश्व भर में भारत के साथ बैतूल जिले का भी नाम रोशन करेगी और भविष्य में भी यदि किसी भी प्रकार के सहयोग की आवश्यकता हुई तो बैतूल का व्यापारी संगठन हमेशा तत्परता से तैयार रहेगा। आर्थिक सहयोग की राशि सौंपते समय कैट के जिलाध्यक्ष मनोज भार्गव, सचिव दीपक खुराना, कोषाध्यक्ष मनोज मेहता, औषधि व्यापारी संघ के अध्यक्ष मनजीत सिंह साहनी, व्यवसाई संजय मिराणी सहित अन्य कई व्यापारी मौजूद थे।

 


इस ख़बर को शेयर करें