गोसलपुर में रेत के अवैध में लिप्त ट्रेक्टर ट्राली जप्त,चालक गिरफ्तार 

इस ख़बर को शेयर करें

जबलपुर :रेत के अवैध परिवहन में लिप्त ट्रेक्टर ट्राली को जप्त करते हुए पुलिस ने ट्रेक्टर चालक को गिरफ्तार कर लिया है।

यह है मामला 
थाना प्रभारी गोसलपुर राजेन्द्र मसर्कोले ने बताया कि दिनंाक 5-3-25 को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि खिन्नी रोड़ में घोघरा घाट से एक टेªक्टर ट्राली में चोरी की अवैध रेत लेकर ट्रेक्टर चालक गोसलपुर तरफ आ रहा है सूचना पर मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गई   घोराकोनी तिराहा के पास बिना नम्बर का पावर टेक कम्पनी का टेªक्टर जिसमें ट्राली लगी थी जिसमें रेत भरी हुयी थी जिसे रोककर चालक से नाम पता पूछने पर अपना नाम राजकुमार भुमिया उम्र 27 वषर् निवासी देवरी ताला गोसलपुर बताया तथा टेªक्टर मालिक का नाम विकास सिंह निवासी कुकरई बताया टेªक्टर चालक से उक्त रेत के परिवहन मे दस्तावेज मांगने पर नहीं होना बताया। आरोपी राजकुमार भूमिया के कब्जे से टेªक्टर ट्राली मय रेत के जप्त करते हुये आरोपी ट्रेक्टर चालक एवं टेªक्टर मालिक विकास सिंह निवासी कुकरई के विरूद्ध धारा 303(2), 49 बीएनएस तथा 4/21 खान एवं खनिज अधिनियम एवं धारा 77/177, 130(3)/177 मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कायर्वाही की गई।
उल्ल्ेाखनीय भूमिका– टेªक्टर ट्राली मय रेत के जप्त करने मे सहायक उप निरीक्षक रमेश तिवारी, प्रधान आरक्षक अजीत मिश्रा, सैनिक शिवकुमार की सराहनीय भ्ूामिका रही।

इस ख़बर को शेयर करें