अपराध समाचार, जबलपुर, मध्य प्रदेशमझौली में रेत का अवैध परिवहन करते हुए ट्रेक्टर जप्तByIndiaPolKholOn01 जून 2025 @ 10:51 अपराह्न इस ख़बर को शेयर करें जबलपुर, मझौली तहसीलदार ने आज संदेह के आधार पर वनखेड़ी मार्ग में रेत से भरे एक ट्रेक्टर को रोका, जिस पर ड्राईवर ट्रेक्टर छोड़कर भाग गया। इस पर उन्होंने अवैध रेत परिवहन कर रहे ट्रेक्टर को जब्त कर इंद्राना थाना के सुपुर्द कर दिया। इस ख़बर को शेयर करें Previous पोस्ट शासन की अनुमति से जबलपुर में शुरू हुई फिल्म की शूटिंग Next पोस्ट ज्वेलर्स को चूना लगाकर महिला फरार,यहां घर से सोने चांदी के जेवर चोरी
7 लोगों ने की मारपीठ, पुलिस ने तीन के खिलाफ ही दर्ज की एफआईआरIndiaPolKhol01 अगस्त 2025 @ 9:39 अपराह्न
स्लीमनाबाद प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ने कायाकल्प मे जिले मे पाया पहला स्थानIndiaPolKhol01 अगस्त 2025 @ 8:50 अपराह्न