टिटहरी ने दिए चार अंडे,चार माह होगी झमाझम बारिश

इस ख़बर को शेयर करें

सुग्रीव यादव स्लीमनाबाद – ज्येष्ठ माह चल रहा है, साथ नौतफा भी चल रहा है!23 जून से आषाढ माह का आगाज शुरू हो जायेगा!आषाढ माह शुरू होते ही किसान खरीफ सीजन कृषि कार्य मे लग जायेंगे! इस बीच वर्षाकाल के चार माह इस बार अच्छी बारिश होने के संकेत है!क्योंकि टिटहरी ने खेतो मे चार अंडे दिए है!टिटहरी के चार अंडो को देखकर किसान अच्छी बारिश होने का अनुमान लगा रहे है! ग्रामीण पवन यादव, रामनारायण यादव, राजकुमार यादव, रामानुज यादव ने बताया कि टिटहरी ने उनके खेतो मे चार अंडे दिए है!जिसको लेकर पूर्वज जो बता गए है कि यदि टिटहरी चार अंडे दे तो यह चार माह बारिश होने का संकेत है!साथ ही इस बार खेतों में बैठने वाला पक्षी टिटहरी जो अंडे देती है, वह ऊंची जगह पर दिए हुए हैं। जिससे अच्छा सगुन माना गया तथा ऊंचे स्थान पर टिटहरी पक्षी द्वारा अंडा देना आने वाला वर्ष धन-धान्य से भरपूर होगा। मानसून अच्छा होगा, जिससे किसान मालामाल होगा, ऐसा माना जाता है। अगर टिटहरी ऊंचे स्थान पर चार अंडे देती है तो माना जाता है कि मानसून चार माह तक रहेगा, जो अच्छी बारिश का संकेत है।


इस ख़बर को शेयर करें