बैतूल में तेज आंधी से उड़े टीन शेड, झमाझम बरसे बादल,41.2 डिग्री के तापमान में घुली ठंडक

इस ख़बर को शेयर करें

राजेश मदान बैतूल। मुख्यालय पर तेज आंधी के साथ झमाझम बारिश हुई। बारिश से जन जीवन प्रभावित हुआ। तेज आंधी तूफान के कारण कई जगह के टीनशेड उड़ गए। टिन शेड गिरने के कारण बड़ा हादसा होते-होते टल गया। जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह से तेज धूप खिली थी। शाम को लगभग 5 बजे अचानक मौसम का मिजाज बदला और आसमान में घनघोर काले बादल छा गए फिर तेज हवा के साथ बारिश होना शुरू हो गई। आंधी चलने के कारण चक्कर रोड स्थित मारुति मार्बल के पास एक काम्प्लेक्स की दुकान का टीन शेड उड़ गया। यहां एक बड़ा हादसा होते टल गया। बैतूल मुख्यालय पर लगभग एक घंटे तक तेज बारिश होते रही। बारिश के कारण कई जगह सड़कों पर जल भराव की स्थिति निर्मित हो गई। अचानक तेज बारिश के कारण बाजार क्षेत्र में अफरा तफरी का माहौल पैदा हो गया था। लोग बारिश से भीगने से बचने के लिए इधर उधर भागते नजर आए। मौसम विभाग भोपाल ने सोमवार सुबह ही बारिश होने की एडवाइजरी जारी कर दी थी। बैतूल मुख्यालय के अलावा अन्य क्षेत्र में बारिश होने के समाचार मिले है।

तेज गर्मी से मिली राहत

सोमवार शाम को हुई बारिश के कारण जिले वासियों को तेज गर्मी से तो थोड़ी राहत मिली है। बैतूल में सोमवार का अधिकतम तापमान 41.2 डिग्री पर पहुँच गया था। इस सीजन में सोमवार का सबसे गर्म दिन रिकार्ड किया गया।


इस ख़बर को शेयर करें