खितौला में पोकलेन मशीन को लेकर पुलिस और ठेकेदार के बीच तू-तू मैं -मैं,एसपी को सौपा ज्ञापन

इस ख़बर को शेयर करें

जबलपुर :काफी समय से बंद पड़ी खदान में अचानक से शाम के समय पोकलेन मशीन से अवैध उत्खनन की सूचना पर पहुँची पुलिस को सत्ता पक्ष के नेताओ का विरोध झेलना पड़ा,मामला जबलपुर जिले के खितौला का है ,बताया जा रहा है कि मझगवां वायपास में कालेज के पीछे एक मुरम की खदान है जो काफी समय से बंद पड़ी थी,जहाँ पर रविवार की शाम पोकलेन से अवैध उत्खनन की सूचना मिलने पर पहुँची  खितौला पुलिस और ठेकदार के बीच खदान स्वीकृति के कागजों को लेकर  तू तू में में हो गई,बाद में ठेकेदार द्वारा कागज पेस करने पर पुलिस ने मशीन को छोड़ दिया ।

भाजपा मंडल अध्यक्ष ने सौपा ज्ञापन 

वहीँ गत दिवस खितौला पुलिस थाना प्रभारी द्वारा कॉलेज के पीछे बायपास रोड में चल रही मुरम की खदान में की गई दबिश कार्यवाही में खदान में खड़ी पोकलेन की जब्ती कार्यवाही के दौरान उपजे विवाद के बाद स्थानीय राजनीति गरमा गई है। पुलिस कार्यवाही का विरोध करने पर भारतीय जनता पार्टी सिहोरा मंडल अध्यक्ष के अभद्रता करने के खिलाफ सोमवार को भारतीय जनता पार्टी सिहोरा विधानसभा के पार्टी नेता पदाधिकारी ने जबलपुर में पुलिस अधीक्षक जबलपुर को ज्ञापन सौंपा ज्ञापन में खितौला पुलिस थाने की थाना प्रभारी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की गई। ज्ञापन सिहोरा विधायक संतोष बरकड़े पूर्व विधायक दिलीप दुबे की अगुवाई में पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह को दिया गया इस मौके पर भाजपा जिला महामंत्री राजेश दहिया मंडल अध्यक्ष अंकित तिवारी अनुपम सराफ रिंकू केशवानी के साथ बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल थे।

क्या है मामला

पुलिस को यहां अवैध उत्खनन की शिकायत मिली थी। शिकायत पर पहुंची पुलिस एवं खदान संचालक के बीच जमकर विवाद हुआ। और थोड़ी ही देर में सत्ता पक्ष के अनेक लोग मौके पर पहुंच गए विवाद इतना बढ़ा कि पुलिस ने पोकलेन जब्त की और उसे थाने ले जाने लगी, तभी ठेकेदार ने उसके सामने अपना वाहन खड़ा कर उन्हें जाने से रोक दिया। हालांकि बढ़ते विवाद के चलते खितोला पुलिस कार्रवाई को वहीं रोकते हुए वापस लोट गया था इस संदर्भ में एक और जहां थाना प्रभारी संगीता सिंह का कहना है कि क्षेत्रीय लोगों की शिकायत पर गस्त के दौरान स्टाफ को खदान भेजा गया था एवं पोकलेन मशीन की उपस्थिति पर खदान संचालक रिंकू केसवानी से खदान की दस्तावेज प्रस्तुत करने हेतु कहा गया था वहीं दूसरी ओर पोकलेन मशीन के संचालक का कहना है कि पुलिस ने मशीन ऑपरेटर के साथ मारपीट करते हुए मशीन जप्त कर ट्राले में लोडकर थाने ले जाया जा रहा था।
इनका कहना है,

खितौला पुलिस को अवैध उत्खनन की सूचना मिली थी सूचना पर पहुँची पुलिस को मौके पर खदान स्वीकृति के कागज नहीं मिले इस पर मशीन जप्त की कार्यवाही की जा रही थी लेकिन बाद में कागज मिलने पर मशीन को छोड़ दिया गया।कोई वाद विवाद नहीं हुआ है,

पारुल शर्मा एसडीओपी सिहोरा

 

 


इस ख़बर को शेयर करें