जोरदार धमाके से दहल उठा जबलपुर का ये इलाका,देखें वीडियो  

इस ख़बर को शेयर करें

जबलपुर :गुरुवार की दोपहर अधारताल कबाड़खाने में हुए जोरदार धमाके से 5 किलोमीटर तक का इलाका दहल उठा,बताया जा रहा है की वेल्डिंग करते वक्त गैस सिलेंडर से हुए एक साथ कई धमाके से कबाड़खाने की छत उड़ गई। कई किलोमीटर के दायरे में भूंकप के झटके जैसा एहसास हुआ। एलपीजी गैस सिलेंडर और ऑक्सीजन सिलेंडर में एकसाथ कई ब्लास्ट हुए ,

इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें। 

Click Here >> Donate Now

 

जोरदार धमाके में दहल उठा इलाका

इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।

Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।

मामला आधारताल थाना क्षेत्र का है जहां पर गुरुवार की दोपहर 12 बजकर 15 मिनट में खजरी खिरिया बायपास के पास स्तिथ शमीम हाजी के कबाड़खाने में भीषण विस्फोट हुआ ,धमाका इतना बड़ा था की लगभग 5 किलोमीटर का इलाका थर्रा गया,हादसे की सूचना पर पुलिस और प्रशासन की कई टीम में मौके पर पहुंची। कबाड़ खाने में बड़ी तादाद में विस्फोटक होने की बात सामने आई है।

इनका कहना है,

पूरे मामले की गहराई से जांच कराई जाएगी। वहां पर अवैधानिक काम तो नहीं हो रहे थे। गैस से भरी कितने सिलेंडर रखे गए थे। सिलेंडर घरेलू या व्यावसायिक था आदि बिंदुओं पर जांच की जाएगी।

अपर कलेक्टर मिशा सिंह

इनका कहना है ,घटना की जांच के बाद ही पूरे मामले का  खुलासा हो सकेगा कि कितनी केज्वलिटी हुई है और घटना के पीछे की क्या बजह है,

जबलपुर कलेक्टर दीपक सक्सेना

इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।


इस ख़बर को शेयर करें