जिले में अत्यधिक मतदान के लिए साधकों को साधुवाद

इस ख़बर को शेयर करें

भगवानदीन साहू छिंदवाड़ा ; श्री योग वेदांत सेवा समिति के अध्यक्ष मदनमोहन परसाई और मीडिया प्रभारी भगवानदीन साहू ने 19 अप्रैल को जिले में ऐतिहासिक मतदान के लिए सभी साधकों का आभार व्यक्त किया है । श्री परसाई ने बताया की लोकसभा चुनाव के दौरान जिले में निवासरत 3 लाख साधकों से विनम्र आग्रह किया था कि लोकतंत्र के इस महापर्व पर सभी को बढ़ – चढ़ कर हिस्सा लेना है । सभी साधक कम से कम 2 व्यक्ति को मतदान केंद्र तंक ले जाने का पुण्य कार्य करें । इस प्रकार 9 लाख मतदाता इससे प्रभावित हुए । इस दिन बहुत से साधकों ने अपनी – अपनी दुकानें , प्रतिष्ठान और कृषि सम्बंधित कार्य को बन्द रखकर आम लोगों को मतदान केंद्र तक पहुचाने में मदद की । मीडिया रिपोर्ट के अनुसार संत श्री आशारामजी बापू के देश भर में 550 आश्रम और 11 करोड़ शिष्य हैं सभी शिष्यों की माता , बहन और पत्नी होना स्वाभाविक है । इस प्रकार 44 करोड़ मतदाता है । राजनीतिक समझ रखने वाले लोगों का मानना है कि लोकसभा चुनाव की दिशा और दशा साधक ही तय करते हैं । साधकों की मेहनत के कारण जिले में 79.59 % प्रतिशत मतदान हुआ जिसमें डाक मत पत्रों की गिनती शेष है । देश में कार्यरत 2500 समितियाँ भी अपने – अपने क्षेत्र में लोकसभा चुनाव के लिए आम मतदान के लिए साधकों को प्रेरित कर रही हैं जिससे अधिक से अधिक लोग अपने मताधिकार का उपयोग कर सकें ।।

 


इस ख़बर को शेयर करें