गोसलपुर,कोतवाली और गढ़ा में चोरी,सोने चांदी के जेवर सहित नगदी चुरा ले गए चोर 

इस ख़बर को शेयर करें

ज्बलपुर,शहर सहित ग्रामीण अंचलों में चोरी की वारदात दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है,स्तिथि यह हो गई है की कोई व्यक्ति अपने घर को एक दिन के लिए भी सूना नहीं छोड़ सकता ग्रामीण थाना क्षेत्र सिहोरा खितौला में वीते 15 दिनों में चोरी के ऐसे ही मामले सामने आये हैं जहां पर सूने घरों के साथ कही पर धान की कट्टी तो कहीँ स्कूल के बाहर खड़ी स्कूटी दिनदहाड़े चोरी हो गई तो वहीं मझगवां थाना के बुधुआ ग्राम के रामजानकी मंदिर मे हुई चोरी की चर्चा है ।अब ऐसे में आमजन में भय का माहौल व्याप्त है तो वहीं पुलिस के हाथ चोरो की गर्दन तक नहीं पहुँचे ।

गोसलपुर,कोतवाली और गढ़ा में चोरी 

पहला मामला थाना गोसलपुर का है जहां पर दिनंाक 17-12-23 की रात लगभग 1 बजे मणिकंात असाटी उम्र 34 वषर् निवसी ग्राम रामपुर ने रिपोटर् दजर् कराई कि वह किराना दुकान बुढ़ागर में चलाता है दिंनाक 16-12-23 की शाम लगभग 7-30 बजे उसका परिवार ग्राम मिढ़ासन देवनगर जगराता में गया था वह अपनी दुकान में था रात लगभग 10 बजे अपनी दुकान बंद करके घर आया देखा मकान का गेट खुला था एवं दरवाजे का ताला टूटा मिला अंदर जाकर देखा कमरे में आलमारी टूटी हुई एवं सामान बिखरा पडा था, सोने  का लम्बा 8  गुरिया लगी हुयी लाकेट वाला मंगलसूत्र, काली पोत वाला लम्बा मंगलसूत्र दोनों का वजन लगभग 20 ग्राम, चांदी की 4 जोड़ी पायल, 10 जोड़ी बिछिया, नगदी लगभग 50 हजार रूपये नहीं थे कोई अज्ञात चोर ताला तोड़कर घर में घुसकर सोने चांदी के जेवर एवं नगदी सहित लगभग 1 लाख 50 हजार रूपये की चोरी कर ले गया है। रिपोटर् पर धारा 457, 380 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
दूसरा मामला
दूसरा मामला थाना कोतवाली का है जहां पर दिंनाक 16-12-23 की रात उपेन्द्र अवस्थी उम्र 38 वषर् निवासी कचनार सिटी विजयनगर ने रिपोटर् दजर् कराई कि आनंद फ्रूट जूस सेंटर के नाम से अहिंसा चैक पर दुकान है उसकी सास सावित्री पटैल एवं उसकी पत्नी की बड़ी बहन स्वाती पटेल का घर जानकीनगर बासू डेयरी के पास मे जिसमें सास एवं स्वाती पटेल रहती हैं स्वाति पटैल गुजरात में बैंक आॅफ बड़ोदा में नौकरी करती हैं और वहंी मां सावित्री पटैल के साथ रहतीं हैं जो एक दो महिने मे जबलपुर जानकीनगर अपने घर आती हैं, उनकी अनुपस्थिति में उनके घर की देखरेख वह करता है जिसके लिये वह सप्ताह में एक दो दिन जाकर घर मे साफ सफाई एवं गमलों में पानी डालता है उसकी सास सावित्री पटैल एवं उसकी पत्नी की बड़ी बहन स्वाति पटैल 15 अक्टूबर 2023 से अपने धर में ताला लगाकर गुजरात चली गयीं हैं उनकी अनुपस्थिती में वह हमेरा की तरह घर की देखरेख के लिये जाता था दिनंाक 10-12-23 की सुवह लगभग 10-30 बजे वह अपनी पत्नी श्रुति पटैल के साथ सास एवं स्वाति पटेल के घर देखरेख के लिये गया देखा घर का दरवाजा खुला था दरवाजे मंे लगा ताला टूटा था अंदर जाकर देखे तो कमरे मे सामान बिखरा पड़ा था आलमारी खुली थी,  आलमारी के अंदर रखे चार हजार रूपये, और सास के सोने के टाप्स, चांदी की 2 जोड़ी पायल, 2 जोड़ी बिछिया, आलमारी में नहीं थे, अज्ञात चोर सोने चांदी के जेवर एवं नगदी रूपये कुल कीमती लगभग 19 हजार रूपये के चोरी कर ले गया है । रिपोटर् पर धारा 457, 380 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
तीसरा मामला 
वहीँ तीसरा मामला थाना गढ़ा का है जहां पर दिनंाक 16-12-23 की रात मोहम्मद जुल्फिकार उम्र 55 वषर् निवासी तकिया मोहल्ला गढ़ा ने रिपोटर् दजर् कराई कि अगरबत्ती बेचने का व्यवसाय करता है घर पर उसकी पत्नी श्रीमती सलमा बानो एंव लड़के मोहम्मद शाहरूख एवं मोहम्मद आरिफ रहते हैं लड़कों की शादी नहीं हुयी है उसकी ससुराल गोटेगांव जिला नरसिंहपुर में है वह दिनंाक 7-12-23 को शाम लगभग 4 बजे फोर व्हीलर से सपरिवार अपने साले मोहम्मद हामिद के घर गोटेगांव गया था गोटेगांव में उसर् कायर्क्रम था जिससे वह साले के घर में ही रूक गया था घर के दरवाजे एवं गेट पर ताला लगा दिया था दिनंाक 12-12-23 को रात लगभग 8-30 बजे वह परिवार सहित घर वापस आया देखा तो गेट में ताला लगा हुआ था एवं घर का मेन दरवाजे का ताला टूटा था अंदर जाकर देखा तो गोदरेज अलमारी के पास पूरा सामान बिखरा हुआ था गोदरेज आलमारी को चैक करने पर पत्नी का सोने का मंगलसूत्र, 3 अंगूठी, एक जोड़ी झाला, चांदी की 4 जोड़ी पायल, एवं नगदी 18 हजार रूपये नहीं थे कोई अज्ञात चोर ताला तोड़कर सोने चांदी के जेवर एवं नगदी सहित लगभग 70 हजार रूपये के चोरी कर ले गया है।पुलिस ने रिपोटर् पर धारा 457, 380 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर मामले की जांच सुरु कर दी है।अब देखना होगा की इन चोरियों का खुलासा कब तक होता है?

 


इस ख़बर को शेयर करें