सिहोरा में सूने मकान का ताला तोडकर चोरी छत के रास्ते से घर मे घुसे चोर 

इस ख़बर को शेयर करें

जबलपुर :,सिहोरा अनुभाग में चोरी का सिलसिला रुकने का नाम नहीँ ले रहा है, ताजा मामला सिहोरा का है जहाँ पर चोर  छत के रास्ते से घर मे घुसे और नगदी सहित जेवर चोरी कर फरार हो गए।पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक सिहोरा थाना  में दिनंाक 28-12-23 को दोपहर में कृपा शंकर द्विवेदी उम्र 70 वषर् निवासी मुखजीर् वाडर् सिहोरा ने रिपोटर् दजर् कराई वह सेवानिवृत्त ब्लाक शिक्ष़्ाा अधिकारी है उसका भाई स्व. गोवधर्न लाल द्विवेदी का घर बड़गैंया एसटीडी के पास है बहू और भतीजा वैभव द्विवेदी कानपुर में रहते हैं अतः जिनका मकान खाली रहता है यह लोग दिवाली में आये थे तथा दिवाली के बाद उसका भतीजा वैभव द्विवेदी अपनी मां मंजू द्विवेदी के साथ दीवाली के बाद दिनांक 17-11-23 को घर पर ताला लगाकर कानपुर चले गये थे फिर दिनांक 27-12-23 को वैभव की मां मंजू द्विवेदी कानपुर से आकर घर खोलकर देखी तो घर के अंदर बेडरूम का ताला टूटा था 2 आलमारी का सामान बिखरा पड़ा था आलमारी के लाकर टूटे थ्ेा जिसमे ंरखे 5 हजार रूपये तथा चांदी की 3 जोड़ी पायल, बिछिया, कान के एक छोटे टाप्स गायब थे कोई अज्ञात चोर छत के रास्ते घर मे घुसकर आलमारी के लाकर तोड़कर नगदी सहित लगभग 10 हजार रूपये कीमती  जेवर चोरी कर ले गया है। वहीं पुलिस ने रिपोटर् पर धारा 454, 380 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर मामले की जांच सुरु कर दी है।

इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें।

इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।

इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।

Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।


इस ख़बर को शेयर करें