सूने मकान में चोरी,सोने चांदी के जेवर सहित नगदी लेकर चोर फरार

इस ख़बर को शेयर करें

जबलपुर :सूने मकान का ताला तोडकर चोर सोने चांदी के गहने सहित नगदी लेकर फरार हो गए,मामला दो अलग -अलग थाना क्षेत्रों का है,

पहला मामला 

पहला मामला थाना अधारताल का है पुलिस के अनुसार दिनांक 13-5-24 की शाम अंकेश दीक्षित उम्र 40 वषर् निवासी अमरावती मोर बाग गुप्ता अस्पताल के पास वतर्मान पता सीओडी कालोनी अधारताल ने रिपोटर् दजर् कराई कि कास्मेटिक समान की माकर्ेटिंग करता है दिनांक 12-5-24 की रात लगभग 9 बजे अपने किराये के मकान में ताला लगाकर अपनी पत्नी   एवं बच्चों के साथ ससुराल स्वास्तिक कालोनी सुहागी गया था आज सुवह हम लोग अपने किराये के घर सीओडी कालोनी आये देखा कि हमारे कमरे का ताला टूटा था घर का सामान फैला था आलमारी का लॉकर खुला था लाकर में रखे पत्नी के सोने का लम्बा मंगलसूत्र, 2 छोटे मंगलसूत्र, 2 अंगूठी, 1 चैन, चांदी की करधन, 2 जोड़ी पायल, 2 जोड़ी बिछिया एवं नगदी 15 हजार रूपये गायब थे कोई अज्ञात चोर सूने मकान का ताला तोडकर सोने चांदी के जेवर एवं नगदी रूपये चोरी कर ले गया है। रिपोटर् पर धारा 457, 380 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

दूसरा मामला 
वहीँ दूसरा मामला थाना सिहोरा का है जहां पर दिनंाक 13-5-24 की दोपहर में प्रमोद गुप्ता उम्र 32 वषर् निवासी पौडी तहसील बहोरीबद जिला कटनी वतर्मान पता मल्लाहनपुरा ने रिपोटर् दजर् कराई कि वह मल्लाहनपुरा अपने रिश्तेदार पंकज गुप्ता के मकान में बच्चों के पढ़ाने के उद्देश्य से लगभग 03 साल से रह रहा है। दिनाक 09/05/2024 को अपनी जुड़वा  बच्चियों का जन्मदिन मनाने  अपने गृह ग्राम पौड़ी अपने घर में ताला लगाकर तथा अपने रिश्तेदार पंकज गुप्ता को बताकर चला गया था वहंा से दिनाक 12/05/2024 को  अपने परिवार के साथ घर आया और मेन गेट का ताला खोलकर घर के अंदर गया तो देखा कि  घर के अंदर वाले कमरे का ताला टूटा हुआ था अंदर जाकर बाहर देखा अलमारी खुली हुयी एव समान बिखरा हुआ पडा था, लॉकर के अंदर रखे सोने के पंेडल, कान के झुमके, गले की मनचली, नयनी, अंगुठी   तथा चांदी के 06 जोड़े पायल, कमर का करधन, बच्चों के कमर की डोरी एवं नगदी 5000 रुपये  गायब थे। कोई अजात चोर दिनांक 09/05/2024 से 12/05/2024 के के बीच घर के पीछे से छत पर चढ़कर छत के रास्ते से घर के अंदर घुसकर सोने चांदी के जेवर एवं नगदी रूपये चोरी कर ले गया है। रिपोटर् पर धारा 454, 380 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

इस ख़बर को शेयर करें