सिहोरा में लोगों की कमर तोड़ रहे ठेकेदार के ये गढ्ढे

इस ख़बर को शेयर करें

जबलपुर :नर्मदा पाइप लाइन बिछाने वाले ठेकेदार पर न तो प्रशासन का जोर न ही उसे जनता की परेशानियों से कोई लेना देना, ठेकेदार अपनी मनमर्जी से सड़कों में गढ्ढे और नालियां खोदकर पाइप लाइन बिछाने के बाद लोगों की कमर तोड़ने के लिए सड़क में नालियां और कहीँ- कहीँ मिट्टी भरकर यूँ ही लोगों की कमर तोड़ने और घायल करने के लिए  छोड़ दे रहा है।

इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें। 

Click Here >> Donate Now

पहला मामला 

इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।

Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।

पहला मामला खितौला बाजार के मस्जिद रोड़ का है जहां पर सिहोरा नगर पालिका के वार्ड नंबर 12 औऱ 15 के बीच से गुजरने वाली सीसी सड़क में 5 माह पूर्व बाजार से लेकर फाटक तक एक तरफ से थोड़ी थोड़ी दूर पर पाइप लाइन बिछाने के लिए सड़क पर ही नालियां बनाकर भूल गया है,जिसके चलते आएदिन लोग दुर्घटनाओं के शिकार हो रहे हैं यहां तक दो पहिया वाहन चालको की कमर टूट रही है,इतना ही नहीं लोगों की मानें तो ठेकेदार द्वारा लोगों के घरों में कनेक्शन के लिए लगाई गई पाइप लाइन में टोटी नहीं लगाई गई जिसके चलते हजारों लीटर पानी की तबाही भी हो रही है।

दूसरा मामला 

वहीं दूसरा मामला गढ़िया मोहल्ला मझोली रोड़ का है यहां पर ठेकेदार द्वारा पाइप लाइन बिछाने के लिए सड़क किनारे लोगों के घर के सामने लगभग एक किलोमीटर तक लगभग दो माह पूर्व नाली खोदकर पाइप लाइन बिछाई गई और नाली में मिट्टी की मोटी परत बिछाकर लोगों को गिरने के लिए छोड़ दिया गया, जबकि इन दोनों जगहों पर काम होने के बाद जैसे पहले सड़क थी उसी तरह सड़क की मरम्मत करनी थी लेकिन मनमर्जी के मालिक ठेकेदार ने ऐसा नहीँ किया।हलाकि इस बात की जानकारी जिम्मेदारों को होते हुए भी ठेकेदार पर किसी तरह की कोई भी कार्यवाही नहीं कि जा रही है जिसके चलते ठेकेदार के हौसले सातवे आसमान पर हैं।

आएदिन हो रही घटनाएं 

ठेकेदार द्वारा पाइप लाइन बिछाकर समय पर सड़क की मरम्मत न करना कहीं न कहीं ठेकेदार किसी बड़ी घटना का इंतजार कर रहा है।लोगों ने प्रशासन से अपील की है की जल्द से जल्द नगरवासियों की इस समस्या समाधान किया जाये साथ ही ऐसे लापरवाह ठेकेदार पर कार्यवाही की जाये।

इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।


इस ख़बर को शेयर करें