निजी स्कूलों के प्रचार्यों को दिये गए ये निर्देश 

इस ख़बर को शेयर करें

जबलपुर, जिले में स्थित सभी अशासकीय शालाओं के प्रचार्यों को शिकायतों की जाँच के लिये उनकी संस्था में पहुँचे दल को परीक्षण के लिये चाहे गये अभिलेख तुरंत उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये हैं।जिला शिक्षा अधिकारी घनश्याम सोनी के मुताबिक कलेक्टर श्री दीपक सक्सेना ने निजी स्कूलों द्वारा की गई मनमानी फीस वृद्धि को लेकर प्राप्त शिकायतों पर जाँच के लिये जिला स्तरीय समिति का गठन किया है। उन्होंने बताया कि आज मंगलवार को जाँच दलों द्वारा जबलपुर में 10 निजी स्कूलों की जाँच की गई। इस दौरान कुछ संस्थाओं द्वारा जाँच के लिये वांछित दस्तावेज जाँच अधिकारी को उपलब्ध नहीं गये। संस्थाओं द्वारा इसके पीछे अभिलेख स्कूल में नहीं हैं, सी ए के पास हैं या प्रबंधक के पास है अथवा जिसके पास हैं वो बाहर गये हैं, जैसे कारण बताये गये।जिला शिक्षा अधिकारी ने इस स्थिति को खेद जनक बताते हुये अशासकीय अथवा निजी स्कूलों के प्राचार्यो को निर्देश दिये हैं कि उनकी संस्था में जाँच दल के उपस्थित होने पर सभी वांछित अभिलेख तुरंत उपलब्ध कराये जायें।


इस ख़बर को शेयर करें