पुलिस ने सीआरपीएफ के जवानों के साथ किया फ्लैग मार्च

इस ख़बर को शेयर करें

सुग्रीव यादव स्लीमनाबाद :खजुराहो संसदीय सीट के लिए 26 अप्रैल को मतदान होना है ।लोकसभा चुनाव मे शत प्रतिशत मतदान हो,मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग निष्पक्ष व निर्भीक होकर करे इसके लिए मंगलवार को स्लीमनाबाद थाना क्षेत्र मे  पुलिस ने सीआरपीएफ के जवानों के साथ फ्लैग मार्च निकालकर सुरक्षा का संदेश दिया। फ्लैग मार्च स्लीमनाबाद मैं थाना प्रांगण से शुरू हुआ जो मुख्य बाजार से तिराहा पहुंचा।जहां व्यापारियों और आम जनता को सुरक्षा व शांति का भरोसा दिया।स्लीमनाबाद थाना प्रभारी अखिलेश दाहिया ने कहा कि भयमुक्त चुनाव संपन्न कराने को पुलिस बल तत्पर है। पुलिस और सीआरपीएफ के जवान फ्लैग मार्च निकालकर लोगों को सुरक्षा शांति व दायित्व का भरोसा दिला रहे हैं। चुनाव में खलल डालने वाले असामाजिक तत्वों की निगरानी की जा रही है। ऐसे लोगों को प्रतिबंधित कर के भयमुक्त चुनाव संपन्न कराने का प्रयास किया जा रहा है।वही एसडीओपी अखिलेश गौर ने कहा कि कोई मतदाताओं को किसी प्रकार की परेशानी हो तो इसकी सूचना तत्काल निर्धारित सरकारी संपर्क नंबरों पर या पुलिस को दें। उन्होंने कहा कि सभी लोग लोकसभा चुनाव में बिना किसी लोभ, लालच और दबाव के निष्पक्ष एवं निर्भीक होकर अपना मतदान करें।इसके बाद फ्लैग मार्च स्लीमनाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम बंधी स्टेशन होते हुए कौडिया पहुंचा।

 


इस ख़बर को शेयर करें