चिलचिलाती धूप में मतदान केंद्रों पर पसरा रहा सन्नाटा, दोपहर 3 बजे तक कुल 51 प्रतिशत हुआ मतदान

इस ख़बर को शेयर करें

राजेश मदान बैतूल। बैतूल लोकसभा निर्वाचन 2024 के लिए बैतूल हरदा हरसूद लोकसभा क्षेत्र में सुबह 7 बजे से ही मतदान शुरू हो गया था। सुबह सुबह मतदान केंद्रों में अच्छी खासी भीड़ देखी गई।किंतु दोपहर होते होते सिलसिला थमते नजर आया। जिले के लोकसभा क्षेत्र में शामिल 8 विधानसभाओं के लगभग 18,86000 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग कर नई सरकार के गठन में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।

जिले की पांच विधानसभाओं के 1581 बूथों पर मतदान जारी है। जिले के कई मतदान केंद्रों पर सुबह से ही मतदाताओं की लंबी कतार लग गई थी। लेकिन जैसे ही धूप अत्यधिक तेज हुई मतदान केंद्रों में सन्नाटा पसरने लगा।

जिले भर में सुबह 11 बजे तक 34%, दोपहर 1 बजे तक 51% और 3 बजे तक 62 प्रतिशत तक मतदान हो चुका था।टैगोर वार्ड गंज में दोपहर 3:30 बजे तक बूथ क्रमांक 111 में कुल मतदाता 1135 में से 514 वोट पड़े कुल 46%बूथ क्रमांक 112 में कुल मतदाता 914 में से 343 वोट पड़े कुल 39% शाम 5 बजे तक टैगोर वार्ड गंज में 51% वोटिंग हो चुकी थी।

 

इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें। 

Click Here >> Donate Now

इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।

इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।

Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।


इस ख़बर को शेयर करें