जाली नोट बनाने वाले दो जालसाज गिरफ्तार

इस ख़बर को शेयर करें

भोपाल:मध्यप्रदेश के भोपाल में क्राइम ब्रांच ने जाली नोट बनाने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, आरोपीगण कई दिनो से जाली नोट बनाने का काम कर रहे थे इतना ही नहीँ अँधेले का फायदा उठाकर भीडभाड वाली जगहो पर आरोपी जाली नोट चलाते थे । आरोपीगण के कब्जे से कलर प्रीटंर, उच्च कोटि का प्लेन पेपर, लेपटॉप, स्टील की स्केल व ब्लेड कट्टर जप्त किया गया है।गौरतलब है कि शहर में अपराध व अपराधियों पर नियंत्रण हेतु पुलिस आयुक्त भोपाल  हरिनारायणाचारी मिश्र एवं अतिरिक्त पुलिस आयुक्त भोपाल  पंकज श्रीवास्तव द्वारा आरोपियों की धरपकड़ पर कार्यवाही के लिए निर्देशित किया गया है ।उक्त निर्देशों के अनुक्रम में पुलिस उपायुक्त अपराध  अखिल पटेल एवं अति पुलिस उपायुक्त अपराध शैलेन्द्र सिंह चौहान, सहायक पुलिस आयुक्त अपराध मुख्तार कुरैशी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी थाना क्राइम ब्रांच अशोक कुमार मरावी व उनकी टीम को जाली नोट बनाने वाले आरोपी की तलाश पतारसी में लगाया था ।

क्या है मामला 

पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक क्राइम ब्रांच भोपाल को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि दो व्यक्ति जो दुबले पतले जिनमें से एक व्यक्ति बाये हाथ से दिव्यांग है व दूसरे व्यक्ति नीले रंग की शर्ट व क्रीम कलर की पेंट पहने है जो 500 रूपये के वदले 100-100 के 20 नोट जाली नोट जो हुबहू असली के तरह दिख रहे है जो सब्जी मंडी गेट 80 फिट रोड के पास लगे सब्जी के ठेलो के पास खडे है यदि समय रहते उनको पकडा गया तो उनके पास से बडी मात्रा में जाली नोट बरामद हो सकते है यदि समय रहते नही पकडा गया तो वह जाली नोट मार्केट में किसी को ठग कर चला देगें ।प्राप्त सूचना विश्वनीय होने से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराकर प्राप्त दिशा निर्देशों के आधार पर हमराह स्टॉप के साथ मूखबिर द्वारा बताए स्थान सब्जी मण्डी गेट 80 फिट रोड पहुंचे जहाँ मुखबिर के द्वारा बताए हुलिए के दो व्यक्ति दिखे जिन्हे घेराबंदी कर पकड़ा और उनका नाम पता पूछा तो नीले शर्ट वाले व्यक्ति ने अपना नाम विकास साहू पिता स्व. कोमल प्रसाद साहू उम्र 24 साल निवासी म.न. 117 अर्चना गैस गोदाम के पास शिव शक्ति नगर थाना छोला मंदिर भोपाल एंव दिव्यांग हाथ वाले व्यक्ति ने अपना नाम विशाल साहू पिता प्रेम नारायण साहू उम्र 34 साल निवासी मण्डी गेट के सामने शिव शक्ति नगर थाना छोला मंदिर भोपाल का होना बताया ।दोनो आरोपियो की मौके पर तलाशी ली गई तो विकास साहू के पास से 100-100 रुपये के कुल 36 जाली नोट मिले एंव अन्य विशाल साहू के पास से 100-100 रुपये के कुल 09 जाली नोट मिले । उपरोक्त जाली नोटो के संबंध मे आरोपीगणो से पूछताछ करने पर दोनो के द्वारा उक्त उल्लेखित नोट जाली होना बताया । आरोपियो का कृत्य भादवि की धारा 489 क, 489 ख के तहत दण्डनीय होना पाए जाने से वैधानिक कार्यवाही की गई । दोनो आरोपीगणो से कुल 45 नकली नोंटो को जब्त किये गये । आरोपीगणो को गिरफ्तार किया गया । आरोपियों के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया । आरोपियों से गहन पूछताछ कर अब तक कितने रुपये मार्केट में प्रचलन में लाया गया जानकारी ली जा रही हैं ।

ये आरोपी गिरफ्तार 

वहीं गिरफ्तार आरोपियों में 01- विकास साहू पिता कोमल प्रसाद उम्र-24 साल म.न.114 शिवशान्ति नगर छोला रोड भोपाल 9685989689 बीटेक नही हैं

02 विशाल साहु पिता प्रेम नारायण साहू उम्र-34 साल नि. म.न.368 शिव शक्ति गल्ला मंडी के सामने छोला रोड भोपाल मो.न.8839558697 एम.बी.ए नही हैं

सराहनीय भूमिका –थाना प्रभारी अशोक कुमार मरावी, उनि मितेश मुजाल्दे, उनि गोविन्द यादव, प्रआर 1144 संतोष परिहार, प्रआर 872 योगेन्द्र पंथी, प्रआर 721 सुनील चंदेल, प्र आर 206 सुमित शाह, आर. 1936 नीरज यादव म.आर.3394 मनीषा राठौर ।

 

 


इस ख़बर को शेयर करें