कहीं पर भी न हो पेयजल की किल्लत,टेंकरो से करें पेयजलपूर्ति

इस ख़बर को शेयर करें

सुग्रीव यादव स्लीमनाबाद ;, बहोरीबंद विकासखण्ड मैं गहराते हुए पेयजल संकट को लेकर बुधवार को जनपद सभागार बहोरीबंद मैं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग व ग्राम पंचायतों के सचिव व रोजगार सहायकों की बैठक आयोजित हुई ।जिसमे विकासखण्ड  में संचालित नल जल योजनाओं की स्थिति की समीक्षा की। बैठक में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन यंत्री के एस डामोर, जनपद सीईओ अभिषेक कुमार,एसडीओ विकल्प पटेल सहित अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।
जनपद सीईओ ने बैठक में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि विकासखण्ड के गांवों में संचालित नल-जल योजना किसी भी स्थिति में बंद नहीं रहना चाहिए। गर्मियों के इन दिनों में कहीं पर भी पेयजल की समस्या न हो। इसके लिए नल-जल योजना के खराब होने पर या बंद होने पर तत्काल उसके सुधार का कार्य किया जाए। इसी प्रकार हैंडपंप आदि के बंद होने पर उनका भी सुधार किया जाए।
हैण्डपम्प यदि पाइप लाइन विस्तारीकरण की वजह से बंद है तो 1 सप्ताह अभियान चलाकर हैण्डपम्पो मै पाइपलाइन विस्तारीकरण करें।

प्राइवेट बोरवेल किये जायें अधिग्रहण-
पानी की विकराल समस्या को देखते हुए जनपद सीईओ ने ग्राम पंचायतो के सचिव व ग्राम रोजगार सहायकों को निर्देशित किया कि प्रत्येक ग्राम पंचायतो मैं प्राइवेट बोरवेल है उनकी जानकारी  दे ताकि प्राइवेट बोरवेलों का अधिग्रहण कर पेयजल समस्या को दूर किया जा सके।
जहाँ जलस्तर की कमी से नलजल योजना बंद है वहां नवीन बोरवेल खनन हेतु प्रस्ताव तैयार किया जाए। गांवों में संचालित नल-जल योजना किसी भी स्थिति में बंद नहीं रहना चाहिए। गर्मियों के इन दिनों में कहीं पर भी पेयजल की समस्या न हो। गांव में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारी का मोबाइल नंबर उपलब्ध कराया जाए, जिससे जरूरत पडऩे पर गांव के लोग नल-जल योजना या हैंडपंप के सुधार के लिए संबंधित अधिकारी से संपर्क कर सकें। बहोरीबंद विकासखण्ड जल जीवन मिशन अभियान के तहत जिन नल-जल योजनाओं का कार्य जारी है उनके कार्य को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए गए।
साथ ही यदि अतिआवश्यकता पड़ती है तो ग्राम पंचायतों मैं उपलब्ध टैंकरों के माध्यम से भी पेयजल पूर्ति की जाएगी।
समीक्षा बैठक मे ग्राम पंचायत बाकल मे पेयजल समस्या मे ठेकेदार की लाफ़रवाही की बात सामने आई!जिसमें जनपद सीईओ ने नेटलिंक ठेकेदार को ग्राम पंचायत बाकल मे जल्द पेयजल आपूर्ति बहाल करने के निर्देश दिए!


इस ख़बर को शेयर करें