सात महीने से नही मिला टनल मे कार्यरत कर्मचारियों को वेतन, जीविकोपर्जन की उपजी समस्या

इस ख़बर को शेयर करें

कटनी /स्लीमनाबाद – बरगी व्यूतपर्जन परियोजना के तहत स्लीमनाबाद मे 12 किलोमीटर अंडर ग्राउंड टनल बनाई जा रही है!जिसमें टनल की डाउन स्ट्रीम का कार्य राबिन्स कम्पनी के द्वारा किया जा रहा है, वर्तमान मे डाउन स्ट्रीम से टनल खुदाई का कार्य बंद है!लेकिन कर्मचारियों को विगत सात माह से वेतन नही मिला!जिस कारण कर्मचारियों मे आक्रोश देखा जा रहा है ओर गुरुवार को कर्मचारियों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंप वेतन दिलाने की मांग की!कर्मचारी अशोक पांडे, गोपाल अन्ना, अजय खरे, खली मोहंती अनिल पांडे, अखिलेश विश्वकर्मा, काशीराम कुशवाहा ,रवि कुशवाहा संजय मिश्रा हरि नारायण द्विवेदी,सगीर सिद्दीकी, राधेश्याम ने बताया कि वर्तमान मे 60 से 65 कर्मचारी राबिन्स टनलिंग एंड टाचलेस टेक्नोलाजी प्रायवेट लिमिटेड मे कार्यरत है जो नर्मदा घाटी परियोजना मे ठेके पर कार्यरत है!हम सभी कार्यरत कर्मचारियों का वेतन पिछले सात माह से नहीं दिया गया है, जिससे हमारे निजी जीवन में बहुत सारी परेशानियाँ आ रही है!हमे अपने बच्चों का भरण पोषणकरना तक मुश्किल हो गया है!रोबिन्स कंपनी के निर्देशक उमेश श्रीवास्तव तथा पटेल इंजीनियरिंग के प्रबंधक उग्रसेन सिंह के द्वारा हम सभी को हर माह आश्वाशन दिया गया कि आपका बचा हुआ पूरा वेतन दे दिया जायेगा, परन्तु  अभी तक वेतन नही दिया गया!
पिछले दो माह से इस समस्या को लेकर ज्ञापन सौपे जा रहे है!लेकिन किसी भी अधिकारी द्वारा इस मामले को न तो संज्ञान में लिया गया ना ही इस मामले को निदान कराया गया!जिससे के कारण हम सभी कर्मचारियों के सामने जीवकोपार्जन का संकट खड़ा हो गया है!
वेतन न मिलने से आर्थिक स्थिति खराब हो चुकी है!

 


इस ख़बर को शेयर करें