खाद, बीज विक्रय के नाम पर न हो कालाबाजारी न ही किसानों के साथ धोखाधड़ी

इस ख़बर को शेयर करें

सुग्रीव यादव स्लीमनाबाद : खरीफ सीजन का समय चल रहा है! किसान जुताई -बुवाई कार्य मे लग गये है!किसान खेती को लाभ का धंधा बनाकर आत्मनिर्भर बन सके, इसके लिए हम सभी सहयोगिता जरूरी है!क्योंकि किसान धरती पुत्र है!
इसलिए खाद, बीज की कालाबजारी न की जाये न ही किसानों के साथ किसी भी प्रकार की धोखाधड़ी की जाये!
यदि किसानों के साथ धोखाधड़ी व लाफ़रवाही की जाती है फिर संबंधित व्यापारियों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराकर जेल भेजा जायेगा!उक्त सख्त निर्देश एसडीएम बहोरीबंद राकेश चौरसिया ने कलेक्टर अविप्रसाद के निर्देशन पर आयोजित सहकारिता विभाग के शाखा /समिति प्रबंधको व कृषि व्यापारियों की कार्यशाला मे कही!इस कार्यशाला मे बहोरीबंद विकासखंड के 17 समिति प्रबंधक,3 शाखा प्रबंधक व 80 पंजीकृत कृषि आदान व्यापारियों उपस्थित हुए!
एसडीएम ने कहा कि भारत की अर्थव्यवस्था की मजबूत कड़ी किसान एवं कृषि है!अत किसानों को उन्नत बीज, संतुलित खाद तथा फसल सुरक्षा के लिए पौध संरक्षण दवाईयों का क्रय -विक्रय मानक स्तर के साथ -साथ पक्का बिल जारी कर किया जाये!लाफ़रवाही बरतने वाले व्यापारियों को किसी भी हालात नही बक्शा जायेगा!वहीं जिला खाद, बीज एवं पौध संरक्षण ओषधि निरीक्षक संतोष कुमार जैन ने कहा कि प्रत्येक कृषि व्यापारी, व्यापारिक संस्थानों मे लाइसेंस की छाया प्रति उचित स्थान पर चस्पा करें!अध्यत्न स्कन्ध एवं मूल्य सूची का का बोर्ड लगा हुआ हो, कैश एवं क्रेडिट मेमो जारी किया जाकर उसमें किसानों के हस्ताक्षर कराये!
सभी कृषि व्यापारी भंडारण पंजी का संधारण अनिवार्य रूप से करें!रासायनिक उर्वरको का विक्रय पीओएस मशीन से ही करें!विक्रय केंद्र पर विक्रेता संस्थान का विक्रय बोर्ड अनिवार्य रूप से लगा हो तथा खाद -बीज का विक्रय शासन के द्वारा निर्धारित दरो पर ही किया जाये!उपरोक्त सभी आवश्यक नियमों का पालन करना सुनिश्चित रहे!शासन के आदेशो के पालन न होने पर लाफ़रवाही करने वाले संस्थाओ पर विभिन्न धाराओं के विरुद्ध एफआईआर दर्ज के साथ कानूनी दंड का प्रावधान है!वहीं वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी आर के चतुर्वेदी ने कहा कि कृषि व्यापारी को कृषि तकनीकी का ज्ञान होना चाहिए!कृषि व्यापारी किसान हित मे कार्य करें जिससे कृषि उत्पादन मे उत्तरोत्तर वृद्धि हो सके!कार्यशाला मे उन्नत कृषि तकनीक के प्रमुख बिंदु उन्नत बीज, बीज उपचार, संतुलित खाद, सघन चलाई, सिंचाई तकनीक तथा पौध संरक्षण विषय पर विस्तार से चर्चा की गईं!इस दौरान कृषि विस्तार अधिकारी विनीत कुमार, भूपेंद्र सिंह रघुवंशी, सत्यनारायण, बबलू मुवेल, प्रेम मौर्य, मोहन सोलंकी, प्रवीण मईडा,दिव्या किहोरी सहित शाखा व समिति प्रबंधक उपस्थित रहे!

इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें। 

Click Here >> Donate Now

इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।

इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।

Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।


इस ख़बर को शेयर करें