192 गाँवो के लिए नही है दमकल वाहन की व्यवस्था

इस ख़बर को शेयर करें

स्लीमनाबाद (सुग्रीव यादव ): मार्च का महीना शुरू हो गया है।आने वाले समय ग्रीष्मकाल शुरू होने वाला है।खेतो मैं रबी सीजन की प्रमुख फसल गेंहू पकने को तैयार है।पखवाड़े भर मैं गेंहू की फसल की भी कटाई का कार्य शुरू हो जाएगा।
वही कुछ क्षेत्रों मैं रबी सीजन की चना,मसूर, सरसो फसल पककर तैयार हो चुकी है तो कटाई का कार्य भी शुरू हो गया है।वही बहोरीबंद ब्लॉक के 192 गाँवो मैं आग लगने की घटना के दौरान उस पर काबू पाने के लिए ब्लॉक मुख्यालय मैं दमकल वाहन नही है।जिला मुख्यालय से जबतक वाहन पहुँचता है।तब तक फसल जलकर खाक हो चुकी होती है।बहोरीबंद ब्लॉक मैं दमकल वाहन न होने से हर साल किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ता है और नुकसान उठाना पड़ता है।
बहोरीबंद अनुभाग मैं दो तहसील स्लीमनाबाद व बहोरीबंद है।जिनमे 192 गांव आते है।इनमें से कई गांव जिला मुख्यालय से 65-से 70 किलोमीटर की दूरी पर है।दोनों तहसील मुख्यालयों मैं आग बुझाने के लिए फायर ब्रिग्रेड वाहन उपलब्ध नही है।

गत वर्ष की तरह ही इस वर्ष भी स्लीमनाबाद मैं हो स्थाई ठहराव-
स्लीमनाबाद तहसील मुख्यालय मैं दमकल वाहन का स्थाई ठहराव गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी हो इसको लेकर आवाज उठने लगी है।जनप्रतिनिधियों सहित ग्रामीणों की मांग है कि स्लीमनाबाद मैं दमकल वाहन के स्थाई स्टॉपेज से बहोरीबन्द व ढीमरखेड़ा दोनो विकासखण्डों मैं आगजनी की घटना पर समय रहते दमकल वाहन पहुँच जाएगा।
जिला पंचायत सदस्य पंडित प्रदीप त्रिपाठी का कहना है कि स्लीमनाबाद मैं दमकल वाहन का स्थाई स्टॉपेज हो इसके लिए कलेक्टर से भेंटकर मांग की जाएगी।

इनका कहना है- राकेश चौरसिया बहोरीबंद

बहोरीबंद अनुभाग मैं दमकल वाहन नही है यह मामला जानकारी मैं है।आगजनी की घटनाओं पर काबू पाने स्लीमनाबाद मैं दमकल वाहन का स्थाई ठहराव हो इसके लिए कलेक्टर से चर्चा की जाएगी व दमकल वाहन व्यवस्था की बात रखी जायेगी।

इनका कहना है- प्रणय पांडेय विधायक

स्लीमनाबाद मैं दमकल वाहन का गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी ग्रीष्मकालीन समय मैं फायर बिग्रेड का स्थायी ठहराव हो जिससे बहोरीबन्द व ढीमरखेड़ा विकासखण्ड मैं आगजनी घटना पर नियंत्रण के लिए समय रहती सुविधा मिल जाएगी।कलेक्टर से इस संबंध मे स्लीमनाबाद दमकल वाहन स्टॉपेज की बात रखी जायेगी।


इस ख़बर को शेयर करें